फतेहाबाद: गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित इंटरनेशनल नगर कीर्तन ननकाना साहिब (पाकिस्तान) से चलकर भारत के विभिन्न शहरों से होता हुआ शनिवार को फतेहाबाद शहर पहुंचा. ये नगर कीर्तन रतिया रोड बाईपास से होकर माजरा रोड से डीएसपी रोड की तरफ से होता हुआ पंचायत भवन में पहुंचा.
फतेहाबाद की सिख संगत के द्वारा पंचायत भवन में नगर कीर्तन को लेकर पूरा प्रबंध किया गया था. नगर कीर्तन के दर्शन करने के लिए आने वाली संगतों को लंगर भी छकाया गया. फतेहाबाद के पंचायत भवन में करीब 1 घंटा रुकने के बाद ये नगर कीर्तन सिरसा के लिए रवाना हुआ.
गुरुद्वारा सिंह सभा के महासचिव महेन्द्र सिंह वाधवा ने बताया कि ये नगर कीर्तन ननकाना साहिब (पाकिस्तान) से चला है. 8 नवंबर को राजस्थान से होता हुआ ये नगर कीर्तन सल्तानपुर लोधी में जाकर समाप्त होगा. महेंद्र सिंह वाधवा ने बताया कि ये नगर कीर्तन चार तख्तों से होकर गुजर चुका है. पांचवें तख्त दमदमा साहिब अभी इसे पहुंचना है.
ये भी पढ़ें-ननकाना साहिब से चला अंतरराष्ट्रीय नगर कीर्तन पहुंचा करनाल, भक्तों ने किए दर्शन