हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ननकाना साहिब से चला इंटरनेशनल नगर कीर्तन फतेहाबाद पहुंचा, सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने टेका माथा - fatehabad nagar kirtan

गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में पाकिस्तान से चली अंतरराष्ट्रीय नगर कीर्तन यात्रा 12 अक्टूबर को फतेहाबाद पहुंची. इस खास मौके पर गुरुनानक देव जी के श्रद्धालुओं ने गुरु के आगे माथा टेक कर आशीर्वाद लिया.

गुरुनानक देव जी के 550वां प्रकाशोत्सव

By

Published : Oct 12, 2019, 9:47 PM IST

फतेहाबाद: गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित इंटरनेशनल नगर कीर्तन ननकाना साहिब (पाकिस्तान) से चलकर भारत के विभिन्न शहरों से होता हुआ शनिवार को फतेहाबाद शहर पहुंचा. ये नगर कीर्तन रतिया रोड बाईपास से होकर माजरा रोड से डीएसपी रोड की तरफ से होता हुआ पंचायत भवन में पहुंचा.

फतेहाबाद की सिख संगत के द्वारा पंचायत भवन में नगर कीर्तन को लेकर पूरा प्रबंध किया गया था. नगर कीर्तन के दर्शन करने के लिए आने वाली संगतों को लंगर भी छकाया गया. फतेहाबाद के पंचायत भवन में करीब 1 घंटा रुकने के बाद ये नगर कीर्तन सिरसा के लिए रवाना हुआ.

ननकाना साहिब से चला इंटरनेशनल नगर कीर्तन फतेहाबाद पहुंचा, देखें वीडियो

गुरुद्वारा सिंह सभा के महासचिव महेन्द्र सिंह वाधवा ने बताया कि ये नगर कीर्तन ननकाना साहिब (पाकिस्तान) से चला है. 8 नवंबर को राजस्थान से होता हुआ ये नगर कीर्तन सल्तानपुर लोधी में जाकर समाप्त होगा. महेंद्र सिंह वाधवा ने बताया कि ये नगर कीर्तन चार तख्तों से होकर गुजर चुका है. पांचवें तख्त दमदमा साहिब अभी इसे पहुंचना है.

ये भी पढ़ें-ननकाना साहिब से चला अंतरराष्ट्रीय नगर कीर्तन पहुंचा करनाल, भक्तों ने किए दर्शन

विशाल समागम का होगा आयोजन

सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य भूपेंद्र सिंह ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय यात्रा देश के 17 राज्यों से होती हुई नवंबर महीने के पहले सप्ताह में पंजाब के जिला कपुरथला के सुल्तानपुर लोधी पहुंचेगी. जहां पर इस यात्रा के पहुंचने पर विशाल समागम किया जाएगा.

समागम में होंगे पीएम मोदी
इस समागम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष तौर पर शिरकत करेंगे. इसके अलावा अनेक राज्यों के मुख्यमंत्री और राज्यपालों सहित अनेक गणमान्य लोग इस समागम में भाग लेने पहुंचेंगे. उन्होंने बताया कि ये यात्रा देश के तमाम उन स्थानों पर गई है, जहां-जहां गुरुनानक देव जी के चरण रखे गए थे. उन्होंने बताया कि यात्रा के प्रति देश के सभी वर्गों के लोगों में काफी उत्साह है और सभी स्थानों पर यात्रा का भव्य स्वागत किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- गुरूनानक देव जी के 550 वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में ननकाना साहिब से चली यात्रा जींद पहुंची

ABOUT THE AUTHOR

...view details