फतेहाबाद: आज पूरे भारत में अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस मनाया जा रहा है. ये दिवस प्रतिवर्ष 3 दिसंबर को मनाया जाता है. दिव्यांग दिवस मनाने के पीछे दिव्यांगता को सामाजिक कलंक मानने की धारणा से लोगों को दूर करने का प्रयास है. इस दिन कला प्रदर्शनी, खेल प्रतियोगिताओं तथा विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा दिव्यांगों के प्रति जागरूकता फैलाने की कोशिश की जाती है.
टोहाना में मनाया गया दिव्यांग दिवस
इसी बीच टोहाना में दिव्यांग दिवस पर संगम बाल केंद्र में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में दिव्यांगो ने अपनी कला और क्षमता को प्रदर्शित किया. इस कार्यक्रम को मानव सेवा संगम चैरिटेबल ट्रस्ट ने आयोजित किया था. चैरिटेबल ट्रस्ट के ने दिव्यांग दिवस हर्षोल्लास से मनाया. इस अवसर पर दिव्यांग बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए नृत्य गीत गाया और चित्रकला के माध्यम से अपनी योग्यता को प्रदर्शित किया.
ये भी पढ़े- सड़क में गड्ढे या गड्ढों में सड़क! भिवानी में सड़कों की बदहाली से परेशान जनता