हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद में अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार, चोरी की 11 बाइकें बरामद - फतेहाबाद चार अंतरराज्यीय चोर गिरफ्तार

फतेहाबाद पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह चोर गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरों के पास से 11 चोरी की बाइक भी बरामद की है.

fatehabad interstate robbery gang bust
फतेहाबाद में अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार

By

Published : Jan 30, 2021, 7:28 AM IST

फतेहाबाद: शहर पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरों के पास से 11 चोरी हुई बाइक भी बरामद की है. आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में फतेहाबाद से 3, डबवाली से 4 और संगरिया से 3 बाइक चोरी करने की वारदातें कबूली हैं.

इसके अलावा 3 आरोपियों के खिलाफ अन्य भी कई मामले दर्ज हैं. पुलिस अब इन्हें रिमांड पर लेकर अन्य चोरियों के बारे में पूछताछ करेगी. पकड़े गए आरोपियों में 3 आरोपी डबवाली के अबूूब शहर के रहने वाले हैं, जिनमें दो भाई हैं और चौथा युवक फतेहाबाद के ढाणी ढोबा निवासी है.

फतेहाबाद में अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार

जानकारी देते हुए डीएसपी दलजीत सिंह बेनीवाल ने बताया कि शहर पुलिस ने चोर गैंग के चार चोरों को पकड़ा है, जिनमें अबूब शहर का रहने वाला सुरेंद्र, उसका भाई दिनेश और एक अन्य संदीप शामिल हैं. दिसंबर और जनवरी में ज्यादा सर्दी का फायदा उठाकर ये बाइक चोरी करते थे.

ये भी पढ़िए:गुरुग्राम: ब्लाइंड मर्डर केस में पुलिस को मिली कामयाबी, आरोपी ने पत्थरों से कुचल कर की थी दोस्त की हत्या

उन्होंने बताया कि संभावना है कि आरोपियों ने और भी कई वारदातों को अंजाम दिया हो, जिसके बारे में पुलिस इन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. उन्होंने बताया कि दिनेश, संदीप और सुरेंद्र के खिलाफ पहले भी मामले दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details