हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

टोहाना: कोरोना को लेकर जाखल-पंजाब सीमा पर नाकों का निरीक्षण

जिला पुलिस कप्तान ने कोरोना वायरस को लेकर लगे पंजाब सीमा के नाकों को चेक किया. एसपी ने कर्मचारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए.

By

Published : Mar 27, 2020, 9:41 AM IST

Updated : Mar 27, 2020, 9:51 AM IST

inspection on Jakhal-Punjab border regarding Corona
जाखल-पंजाब सीमा पर नाको का निरीक्षण हुआ

फतेहाबाद: पुलिस कप्तान राजेश कुमार ने गुरुवार शाम कोरोना वायरस के चलते जाखल-पंजाब सीमा से सटे सभी नाकों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों से हालात के बारे में जानकारी ली.

जिला फतेहबाद के पुलिस कप्तान राजेश कुमार ने गुरुवार शाम कोरोना वायरस के चलते जाखल-पंजाब सीमा से सटे सभी नाकों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों से हालात के बारे में जानकारी ली और पुलिस कर्मियों को हर तरह के आदेशों का पालन करने के निर्देश जारी किए. उन्होंने पुलिस कर्मियों को भी समय-समय पर अपने आप को सैनिटाइज करते रहने के निर्देश दिए.

कोरोना को लेकर जाखल-पंजाब सीमा पर नाकों का निरीक्षण

पत्रकारों से बातचीत करते हुए राजेश कुमार ने बताया कि कुछ जगह गरीब लोगों के लिए राशन की जरूरत को पूरा करने के लिए समाजसेवी संगठन आगे आए हैं. सभी संगठनों को पुलिस की ओर से पूरा सहयोग मिलेगा. उन्होंने बताया कि नाको पर हालात ठीक हैं, लोग प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं. एक दो स्थानों पर दिक्कत आई है. वहां पर पुलिस सख्ती से निपट रही है. उन्होंने सभी से आह्वान किया है कि वो कोरोना को लेकर सरकार के नियमों की पालना करें.

आपको बता दें कि लॉकडाउन में अगर आपको किसी तरह की सहायता की जरुरत है. घर में अनाज खत्म हो गया है, स्वास्थ्य संबंधी कोई दिक्कत है तो आप अपने जिले के अनुसार दिए गए हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकते हैं. फतेहाबाद जिले के लोग हेल्पलाइन नंबर-01667226024, 9466671529 पर कॉल कर सहायता मांग सकते हैं

ये भी पढ़ें- होम डिलीवरी के लिए CM मनोहर लाल ने लॉन्च की वेबसाइट, यहां करें पंजीकरण

Last Updated : Mar 27, 2020, 9:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details