फतेहाबादः इनेलो राष्ट्रीय महासचिव अभय सिंह चौटाला (Abhay chautala inld) ने एलान किया है कि इनेलो ज़िला परिषद के चुनाव (district council election Haryana) पार्टी सिंबल पर लड़ेगी. चौटाला ने कहा कि गांव में भाईचार होता है और इसलिए पार्टी सरपंची और ब्लाॅक समिति के चुनाव सिंबल (panchayat election Haryana) पर नहीं लड़ेगी. ये घोषणा अभय चैटाला ने पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक लेने के बाद की.
अभय ने कहा कि पार्टी आगामी ज़िला परिषद और ब्लाॅक समिति चुनावों (block committee election) के लिए बिल्कुल तैयार है. उन्होंने कहा की इनेलो के कार्यकर्ता चुनावों में जुट जाएं और पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ने की तैयारी करें. अभय ने कहा की पार्टी के वरिष्ठ नेता ऐसे मज़बूत उम्मीदवारों को चुनें जो चुनाव लड़ने के इच्छुक हों. अभय ने ये भी कहा की रतिया में हम इसलिए हार गए थे क्योंकि हमारी पार्टी के कार्यकर्ता आखिर समय तक फैसला नहीं कर पाए थे.