फतेहाबाद:नागरिक अस्पताल टोहाना में डिलीवरी के दौरान महिला के हाथ में इंजेक्शन लगाने के चलते इंफेक्शन फैल गया. जिसके बाद महिला को बचाने के लिए डॉक्टरों को उसका हाथ काटना पड़ा.
इस मामले में महिला के जेठ ने चिकित्सक डॉ. सचिन मंगला पर उपचार में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को शिकायत भेजी है. परिवार के सदस्यों ने डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
इंजेक्शन लगने के बाद फैला इंफेक्शन
टोहाना के धारसूल कला गांव के निवासी बलराज सिंह ने बताया कि उसने छोटे भाई देशराज की पत्नी को प्रसव पीड़ा होने के बाद एक मई को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक डॉ. सचिन ने उससे तीन हजार रुपये लिए. इसके बाद महिला के हाथ की नस में टीका लगाया गया. टीका लगाते ही महिला सुदेश कुमारी के हाथ में इंफेक्शन होने के चलते दर्द होने लगा. जिसके बाद वे उसे पीजीआई चंडीगढ़ ले गए. जहां डॉक्टरों ने सुदेश कुमारी को बचाने के लिए उनका हाथ काट दिया.