हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

टोहाना में डाक विभाग कर रहा कैश की होम डिलीवरी - tohana latest news

कोराना के चालते लॉकडाउन में डाक विभाग लोगों को घर-घर जाकर पैसे मुहैया करा रहा है. इससे डाक विभाग को काफी लोकप्रियता मिल रही है. लोगों को भी घर बैठे इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक का लाभ भी मिल रहा है.

indian post payment bank is delivering money at home in tohana
indian post payment bank is delivering money at home in tohana

By

Published : May 16, 2020, 10:55 AM IST

फतेहाबाद:कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाडन के चलते देश में घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. कुछ क्षत्रों में कुछ छुट मिली है. पर फिर भी हर व्यक्ति भी ये चाह रहा है कि घर से कम से कम बाहर निकला जाए. ऐसे में जब घर पर रखा कैश खत्म हो रहा है. उसे मजबूरी में बैक के बाहर यहां एटीम के बाहर लाइन में लग कर संक्रमण का खतरा उठाना पड रहा है.

इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक की पहल

इसी दिक्कत को समझते हुए डाकविभाग की ओर से इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक के साथ जुड़ कर अनोखी और आमजन के लिए लाभकारी योजना एबीपीएस शुरू की गई है. जिसका पूरा अर्थ आधार बेस पेमेंट सिस्टम है. इसमें उपभोक्ता जिसका किसी भी बैक में खाता है और आधार कार्ड से जुड़ा हुआ है.

टोहाना में डाक विभाग घर-घर जाकर लोगों को पहुंचा रहा है पैसे

उसे डाकघर के एप डाकमित्र पर जाकर अपने रिक्वेस्ट भेजनी है. जिसके बाद कुछ समय में ही डाकिया रिक्वेट भेजने वाले उपभोक्ता के घर जाकर उसे दस हजार रुपये तक की राशी उसे उपलब्ध करवा देगा. ये योजना टोहाना क्षेत्र के सभी गांवों और शहर में लागू है. जिसमें डाकविभाग का पूरा स्टाफ लगा हुआ है.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

इसके बारे में जानकारी देते हुए उप डाकपाल विनय कटारिया ने बताया कि उनके डाकघर की ओर से अब तक 35 लाख से अधिक की राशी उपभोक्ता तक पहुंचाई जा चुकी है. अगर किसी को कोई समस्या आती है तो वो डाकघर की ईमेल और फोन नंबर पर भी संर्पक कर सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details