फतेहाबाद: संयुक्त किसान मोर्चा के भारत बंद के आह्वान पर आज टोहाना में किसानों के समर्थन में लोगों ने बाजार बंद कर दिया है. वहीं अनाज मंडी को भी बंद रखा गया है.
किसानों के समर्थन में लोगों ने रेलवे फाटक को भी बंद कर दिया है. किसानों को अपना समर्थन जताने के लिए लोगों ने अन्य प्रतिष्ठान भी बंद करा दिए हैं.
टोहाना में भारत बंद का दिख रहा असर,बाजार और सभी रास्ते पूरी तरह से बंद भारत बंद के दौरान किसानों द्वारा मरीजों को रास्ता दिया जा रहा है. बता दें कि किसानों ने एक कैंसर मरीज को भी रास्ता उपलब्ध कराया.
टोहाना में तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसानों द्वारा बुलाए गए भारत बंद के आह्वान पर टोहाना में विभिन्न रास्तों पर जाम लगाया गया. इस जाम के दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की गई.
ये भी पढ़ें:भारत बंद: कुंडली बॉर्डर पर ग्रामीणों और किसानों के बीच झड़प, दोनों तरफ से चले लाठी-डंडे और पत्थर
अनाज मंडी के कच्चा आढ़ती एसोसिएशन प्रधान मास्टर रघुबीर सिंह ने बताया कि किसानों के समर्थन में शहर की अनाज मंडी, सब्जी मंडी, टोहाना का बाजार और ग्रामीण रास्ते पूर्ण रूप से बंद हैं.
ये भी पढ़ें:भारत बंद के दौरान कैथल में किसानों ने किया सड़क जाम, बाजार भी दिखे बंद