हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Independence Day 2023: रोहतक में राज्यपाल और फतेहाबाद में CM मनोहर लाल ने किया ध्वजारोहण, परेड की सलामी ली - हरियाणा में इंफ्रास्ट्रक्चर

स्वतंत्रता दिवस को लेकर देशभर में जश्न है. स्वतंत्रता दिवस को लेकर जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. वहीं, हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने रोहतक और हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने फतेहाबाद में ध्वजारोहण किया. फतेहाबाद में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. (Independence Day Celebrations in Haryana)

Independence Day Celebrations in Haryana
हरियाणा में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम.

By

Published : Aug 15, 2023, 2:22 PM IST

फतेहाबाद: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश भर में तिरंगा झंडा फहराया जा रहा है. वहीं, हरियाणा के फतेहाबाद में स्वतंत्रता दिवस को लेकर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने आज स्वतंत्रता दिवस पर फतेहाबाद पुलिस लाइन में तिरंगा फहराया. वहीं, हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने रोहतक में ध्वजारोहण किया. इसके अलावा हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने हिसार में, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूला में, गृह मंत्री अनिल विज ने थानेसर में और स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने करनाल में ध्वजारोहण किया.

ये भी पढ़ें:Independence Day 2023: स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर चंडीगढ़ में रूट डायवर्ट, चंडीगढ़-मोहाली सीमा पर बढ़ाई गई सुरक्षा

इसके अलावा, नूंह में परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, भिवानी में ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह, सोनीपत में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जय प्रकाश दलाल, कैथल में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता और जींद में विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने ध्वजारोहण किया. स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर हर जगह कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.

20 साल बाद फतेहाबाद में किसी मुख्यमंत्री ने किया ध्वजारोहण: बता दें कि, 20 साल बाद यह दूसरा मौका रहा, जब प्रदेश के किसी मुख्यमंत्री ने फतेहाबाद में तिरंगा फहराया. 1997 में फतेहाबाद जिला बनने के बाद 2003 में पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने ध्वजारोहण किया था. अब 2023 में सीएम मनोहर लाल ने ध्वजारोहण किया है. तिरंगा फहराने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आजादी का पावन पर्व जश्न मनाने जैसा है. सीएम ने कहा कि, आजादी के समय 1947 में देश का विभाजन हुआ, इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर हमने विभाजन विभीषिका दिवस मनाने का फैसला लिया. उन्होंने कहा कि, प्रसन्नता इस बात की है कि आज हमने हरियाणा में 9वें स्वतंत्रता दिवस का ध्वजारोहण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि, फतेहाबाद जिले के लोगों का स्वतंत्रता आंदोलन में अहम योगदान रहा है.

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि, गांव धांगड़ के 14 लोगों ने देश की स्वतंत्रता के लिए योगदान दिया. हरियाणा का योगदान देश के विकास में भी काफी रहा. चाहे यहां का जवान हो, किसान हो, हमेशा आगे रहा है. देश की सेवा में सेना की बात की जाए तो 10 फीसदी हरियाणा की सेवा है. हमारी भूमि गीता की भूमि है. भगवान श्री कृष्ण ने गीता का संदेश यहां दिया. इसी कारण हरियाणा आज अपने सद्भाव, भाईचारा, प्रेम के लिए जाना जाता है.

'अमृतकाल में साढ़े 12 लाख नए राशन कार्ड': सीएम ने कहा कि, हमने बहुत से सिस्टम में चेंज किए. बदलाव को स्वीकार करना कठिन होता है, लेकिन जनता अब स्वीकार कर रही है. उन्होंने कहा कि, पिछली सरकारें गरीबी हटाओ का नारा हमेशा देती रही, लेकिन कभी काम नहीं किया. हमने हर परिवार की फैमिली आईडी बनाकर एक-एक व्यक्ति एक एक परिवार की पहचान की. उन्होंने कहा कि, अमृत काल में साढ़े 12 लाख नए राशन कार्ड बनाए गए हैं. घर बैठे लोगों को पेंशन मुहैया करवाई जा रही है. प्रदेश में आयुष्मान योजना का विस्तार किया है. विद्यार्थियों को लाखों टैब दिए गए हैं.

'हरियाणा में इंफ्रास्ट्रक्चर में बदलाव': मुख्यमंत्री ने कहा कि, हरियाणा में इंफ्रास्ट्रक्चर में बदलाव किया. हर जिला नेशनल हाईवे से जुड़ा है. इससे इन्वेस्टर्स भी यहां आ रहे हैं. हमने बदलाव के लिए पोर्टल बनाए, उनकी आलोचना बहुत हो रही. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि बताना चाहूंगा, यह पोर्टल ही किसान की फसल बेचता है तो सीधा पैसा खाते में जाता है. पोर्टल का ही कमाल है कि बुढ़ापा पेंशन सीधे बैंक में जाती है, अन्यथा उस पैसे में चोरी होती थी. हमने बिचौलिया व्यवस्था खत्म की है. हमने लाखों को बिना खर्ची बिना पर्ची नौकरी दी. सीएम ने कहा कि यह नया युग है, जहां घर बैठे काम हो रहे हैं. ई-गर्वनेंस, सीएम विंडो के माध्यम से लोगों का जीवन आसान किया है, भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई है. इन सभी बदलावों की वजह से हरियाणा आज देश में नंबर वन है.

ये भी पढ़ें:Independence Day: अंग्रेजों के खिलाफ आवाज उठाने वाली एक ऐसी महिला, जिसे अंग्रेजी अफसर की मौत के बाद दी गई थी फांसी

100वीं वर्षगांठ पर टॉप होगा हरियाणा: सीएम मनोहर लाल ने कहा कि, संगठित अपराधों पर नकेल कसने के लिए हरकोका कानून बनाने का प्रावधान रखा, गौरक्षा का कानून बनाया, जिसमें गौ हत्या पर 10 साल तक की सजा रखी है. जबरन धर्म परिवर्तन करवाने वालों पर नकेल कसने के लिए कानून बनाया। हरियाणा की छवि हर मामले में चमकी है. हरियाणा में बड़े शहरों में प्रति व्यक्ति जीएसटी कलेक्शन सर्वाधिक हुई है.

रोहतक में राज्यपाल ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज:स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रोहतक में हुए राज्य स्तरीय समारोह में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. राजीव गांधी खेल परिसर में समारोह के दौरान जवानों ने मार्च पास्ट किया. इस दौरान राज्यपाल ने परेड की सलामी ली. समारोह के दौरान अपने संबोधन में राज्यपाल ने सभी हरियाणा वासियों को 77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह की बधाई दी. उन्होंने कहा कि, रोहतक की भूमि पर तिरंगा फहराना गर्व और गौरव का विषय है. भारत छोड़ो आंदोलन में रोहतक का अहम योगदान रहा है. उन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए योगदान देने वाले शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया. उन्होंने कहा कि, स्वतंत्रता की लड़ाई में हरियाणा का उल्लेखनीय योगदान रहा है.

पंचकूला में विधानसभा अध्यक्ष ने किया ध्वजारोहण: 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सेक्टर- 5 परेड ग्राउंड में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने ध्वजारोहण किया. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने परेड की सलामी ली. पंचकूला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने शहीद के परिवारों को सम्मानित किया गया. विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने शहीद के परिजनों को शॉल भेंट कर सम्मानित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details