फतेहाबादः प्रदेश में बढ़ते घपलों पर शिकंजा कसने के लिए आयकर विभाग ने कमर कस ली है. इसके लिए विभाग की तीन टीमों ने सिंगला एग्रो फूड्स और मिल के मालिक के बेटे दीपक सिंगला की तीन अलग-अलग राईस मिलों पर छापेमारी की.
'घपलेबाजों' पर आयकर विभाग का शिकंजा, सिंगला फूड्स की तीन अलग-अलग मिलों पर छापेमारी
फतेहाबाद के जाखल में आयकर विभाग की तीन टीमों ने सिंगला एग्रो फूड्स की तीन अलग-अलग मिलों पर छापेमारी की. जिससे अनेक व्यापारिक संस्थानों में हड़कंप मचा हुआ है.
3 टीमों ने अलग-अलग जगहों पर मारा छापा
आयकर विभाग की इस कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है. जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग की तीन टीमों ने हिसार आयकर विभाग के कमीशनर के आदेशों पर चंडीगढ़ रोड स्थित सिंगला एग्रो, सिंगला राईस मिल और गौ शााला रोड पर स्थित शंकर राईस मिल पर छापेमारी की.
12 बजे शुरू हुई विभाग की कार्रवाई
बता दें बुधवार दोपहर करीब पौने 12 बजे आयकर की टीमों ने रेड शुरू की. इस दौरान टीम ने मिलों के गेट बंद कर दिए और किसी को भी ना तो बाहर जाने दिया और न ही अंदर आने दिया. विभाग की टीमों ने मिल का रिकार्ड और सेल-परचेज रिकार्ड सहित बाकी दस्तावेज भी कब्जे में ले लिये. फिलहाल विभाग आगे की कार्रवाई में जुटा है.