फतेहाबाद: टोहाना अनाज मंडी के आढ़ती की दुकान पर बुधवार शाम आयकर विभाग की तीन टीमों ने दबिश दी. जिसके चलते मंडी में हड़कंप मच गया. आयकर विभाग की टीम ने रिकार्ड खंगाला और किसी को बाहर नहीं आने दिया.
एक्शन में आयकर विभाग, टोहाना अनाज मंडी के आढ़ती की दुकान पर की छापेमारी - फतेहाबाद
टोहाना अनाज मंडी के आढ़ती की दुकान पर बुधवार शाम आयकर विभाग की तीन टीमों ने दबिश दी.
![एक्शन में आयकर विभाग, टोहाना अनाज मंडी के आढ़ती की दुकान पर की छापेमारी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2566634-946-76225dc6-15e2-43e5-8d9e-3c72dda2dfbc.jpg)
आयकर विभाग की छापेमारी
जानकारी के मुताबिक हिसार, फतेहाबाद और सिरसा की टीमों ने छापेमारी की.
बता दें कि विभाग की टीम अनाज मंडी की 74 नम्बर चंदगी राम सज्जन कुमार की दुकान में एकाएक पहुंची. खबर लिखे जाने तक विभाग की कार्यवाही जारी रही तथा टीम के किसी अधिकारियों ने मीडिया से दूरी बनाए रखी.