फतेहाबाद: किसान आंदोलन को समर्थन देने के लिए सिरसा के ऐलनाबाद निवासी पुनीत कुमार ने उल्टे पांव दिल्ली की यात्रा शुरू की है. पुनीत 2 दिन पहले सिरसा के ऐलनाबाद से दिल्ली के लिए रवाना हुआ और 8 दिनों में दिल्ली पहुंचने का दावा कर रहा है.
दिल्ली पहुंचकर पुनीत किसान आंदोलन को अपना समर्थन देगा. पुनित ने बताया कि इससे पहले भी वह ऐलनाबाद से दिल्ली की यात्रा उल्टे पांव कर चुका है. इससे पहले जब पुलवामा अटैक में जवान शहीद हुए थे तो उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए वह उल्टे पांव यात्रा करके दिल्ली गया था. अब उन्होंने किसान आंदोलन को अपना समर्थन देने के लिए यह उल्टे पांव यात्रा शुरू की है
'किसानों से पहले जवानों के लिए उल्टे पांव दिल्ली पहुंचा था पुनीत'