फतेहाबादः खेल स्टेडियम की बदहाली की खबर ईटीवी भारत हरियाणा ने प्रमुखता से दिखाई थी. जिसके बाद अधिकारियों में भी हड़कंप मच गया और आखिरकार स्टेडियम के सुधार के लिए सरकार ने 14 लाख रुपये की राशि आवंटित कर दी है.
Etv भारत की खबर का असरः बदहाल था स्टेडियम, खबर दिखाई तो सरकार ने दिए 14 लाख - stadium
एक बार फिर ईटीवी भारत हरियाणा की खबर का असर हुआ है. जहां बदहाल टोहाना के पृथला खेल स्टेडियम की तस्वीर बदलती नजर आ रही है.
खबर का असर
बता दें कि फतेहाबाद में पृथला गांव का खेल स्टेडियम पिछले काफी समय से खराब पड़ा था. यहां खिलाड़ी नहीं आवारा पशु ज्यादा रहते थे. जब हमने प्रमुखता से खबर को दिखाया तो युवाओं से लेकर गांव के सरपंच ने स्टेडिम के हालात को बदलने की ठानी.
अब सरकार की तरफ से मदद मिलने से खिलाड़ियों का भी उत्साह बढ़ा है. हालांकि उन्होंने सरकार से आवंटित राशि को बढ़ाने की मांग की है ताकि स्टेडियम का पुरा सुधार किया जा सके.