फतेहाबाद: पुलिस ने गन्ने के खेत में अवैध तरीके से लगाए गए अफीम के पौधों को जब्त किया है. पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए खेत मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने खेत में लगाए गए अफीम के 11 पौधे जब्त किए हैं. जानकारी के अनुसार सदर पुलिस थाना रतिया फतेहाबाद ने नशे की खेती करने वाले व्यक्ति पर कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से अफीम के 11 पौधे बरामद हुए हैं.
पुलिस ने बताया कि फतेहाबाद में अफीम की अवैध खेती करने के आरोप में हुकमावाली निवासी शेर सिहं को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सदर रतिया में मामला दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार नागपुर पुलिस चौकी फतेहाबाद के इंचार्ज एएसआई चिमन लाल को गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि शेरसिहं ने अपने एक खेत में अफीम के पौधों की खेती कर रखी है.
पढ़ें:रोहतक में विवाहिता ने की कथित आत्महत्या, पति, सास और ससुर पर हत्या का केस दर्ज