फतेहाबादःटोहाना की एक महिला ने अपने ही पति पर सोशल मीडिया के माध्यम से जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पीड़ित महिला के मुताबिक उसने अपने पति पर दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज करवा रखा है. पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
दहेज प्रताड़ना का चल रहा है केस
पुलिस को दी शिकायत में तुलसीनगर निवासी मोनिका बंसल ने बताया कि उसका विवाह नांगलाई निवासी जय विकास के साथ हुआ था. पीड़िता के अनुसार 30 सितंबर को उसने उसके पति के खिलाफ शहर थाना परिसर में शिकायत देकर दहेत प्रताड़ना का केस दर्ज करवाया था, जो न्यायालय में विचाराधीन है. पीड़िता ने बताया कि 21 जुलाई को उसके पति ने जय कांसल की आईडी से उसकी पर्सनल जीमेल आईडी पर धमकी भरा मेल लिखा.
पति ने GMAIL के जरिए दी पत्नी को जान से मारने की धमकी पत्नी को भेजा धमकी भरा मेल
पीड़िता के मुताबिक उसके पति ने लिखा कि 'तुझसे कौन शादी करेगा क्योंकि मैं तुझे तलाक नहीं दूंगा, पूरी जिंदगी केस में ही बर्बाद हो जाएगी, अपने घर बैठकर मेरे पैसों पर खाएगी क्या, जब याद करके रोएगी तो समझ में आएगा'. पीड़ित महिला ने कहा कि उसका पति जान से मारने की धमकी देकर उसे केस वापिस लेने के लिए दबाव बना रहा है. पीड़िता की मांग है कि उसके पति के खिलाफ कार्रवाई की जाए.
ये भी पढ़ेंः पानीपतः दुबई और पानीपत में बिजनेस बताकर करते थे ठगी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
506 के तहत मामला दर्ज
मामले में थाना शहर प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने धारा 506 के तहत आरोपी पति पर केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि महिला का कहना है कि उसका पति उस पर केस वापिस लेने का दबाव बना रहा है, ऐसे में शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही मामले के सभी पहलु साफ हो जाएंगे.