हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मामूली लड़ाई में पति ने पत्नी को चाकू से गोदा, लहूलुहान हालत में एक किलोमीटर चलकर थाने पहुंची महिला - फतेहाबाद में पति ने पत्नी को चाकू से गोदा

फतेहाबाद के भट्टू इलाके में आपसी लड़ाई में पति ने पत्नी पर चाकू से हमला कर (Husband Stabbed Wife in Fatehabad) दिया. चाकू लगने से महिला बुरी तरह घायल हो गई. खून से लथपथ महिला घायल अवस्था में एक किलोमीटर चलकर थाने पहुंची.

husband attack his wife in fatehabad
husband attack his wife in fatehabad

By

Published : Oct 18, 2022, 6:12 PM IST

Updated : Oct 18, 2022, 7:41 PM IST

फतेहाबाद: मंगलवार को भट्टूकलां बस्ती फतेहाबाद में पति ने पत्नी को चाकू से गोद (Husband Stabbed Wife in Fatehabad) दिया. खबर है कि किसी बात को लेकर पति पत्नी में झगड़ा हो गया था. झगड़ा इतना बढ़ गया कि पति ने पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया. महिला की गर्दन समेत कई हिस्सों में चाकू के गंभीर जख्म लग गये. अपनी जान बचाने के लिए महिला वहां से भाग गई. घायल अवस्था में ही महिला खून से लथपथ करीब एक किलोमीटर दूर तक चलते हुए भट्टू थाना पहुंची और पुलिस को सारी घटनी की जानकारी दी.

पुलिस को शिकायत करने के बाद महिला वहीं पर बेहोश हो (husband stabs wife in fatehabad) गई, जिसके बाद उसे भट्टू के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया, लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज हिसार रेफर कर दिया गया. घटना के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महिला के पति को भी गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें-NIA Raid in Haryana: 15 साल की उम्र में चाचा की हत्या करके रखा अपराध की दुनिया में कदम, जानिए शूटर अक्षय पलड़ा की कहानी

बताया गया है कि धक्का बस्ती निवासी बंसीलाल भट्टू में अंडे की रेहड़ी लगाता है (bhattukalan basti fatehabad) और उसका अपनी पत्नी सुनीता के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो (fight between husband and wife in fatehabad) गया. बात इतनी बढ़ गई कि उसने अपनी पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर दी और घर में रखे चाकू से उस पर वार भी कर दिया.

Last Updated : Oct 18, 2022, 7:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details