फतेहाबाद: हरियाणा के जिला फतेहाबाद में गांव बीघड़ में पति द्वारा पत्नी की हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि पत्नी किराए के मकार में पति से अलग रह रही थी. घरेलू विवाद के चलते हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने महिला के परिजनों की शिकायत पर आरोपी पति और उसके भाई के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. फतेहाबाद में गांव बीघड़ में महिला किराए के मकान में पति से अलग रह रही थी.
जिसे उसके पति ने मौत के घाट उतार दिया. पत्नी की हत्या करने के बाद खुद ही थाने में पहुंच गया और हत्या के बारे में पुलिस को पूरी जानकारी दी. हालांकि आधिकारिक तौर पर पुलिस इस बात की पुष्टि नहीं कर रही है. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. तो महिला का शव किराए के मकान में एक कमरे में खून से लथपथ पड़ा हुआ था. पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा.
मामले की सूचना मृतक के परिजनों को दी है. जानकारी के अनुसार फतेहाबाद के स्वामी नगर निवासी विवाहित ममता कुछ दिनों से अपने पति सीना उर्फ छिंदा से अलग गांव बीघड़ में एक किराए के मकान में अकेली रह रही थी. मृतक महिला के दो बच्चे बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि वह पति से चोरी छिपे गांव बीघड़ में रह रही थी. वहां सिलाई का काम करती थी. जानकारी के अनुसार आरोपी पति सीना उर्फ छिंदा अपनी पत्नी ममता को कई दिनों से ढूंढ रहा था.