हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पति ने कैंची से की पत्नी की हत्या, वारदात को अंजाम देने के बाद पहुंचा पुलिस थाना - घरेलू विवाद के चलते हत्या

फतेहाबाद में गांव बीघड़ में एक पति ने घरेलू कलह के चलते अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. इस वारदात की जानकारी उसने खुद पुलिस स्टेशन पहुंचकर दी.

Husband murdered his wife in Fatehabad
पति ने पत्नी पर कैंची से किए जानलेवा वार

By

Published : May 7, 2023, 5:03 PM IST

फतेहाबाद: हरियाणा के जिला फतेहाबाद में गांव बीघड़ में पति द्वारा पत्नी की हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि पत्नी किराए के मकार में पति से अलग रह रही थी. घरेलू विवाद के चलते हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने महिला के परिजनों की शिकायत पर आरोपी पति और उसके भाई के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. फतेहाबाद में गांव बीघड़ में महिला किराए के मकान में पति से अलग रह रही थी.

जिसे उसके पति ने मौत के घाट उतार दिया. पत्नी की हत्या करने के बाद खुद ही थाने में पहुंच गया और हत्या के बारे में पुलिस को पूरी जानकारी दी. हालांकि आधिकारिक तौर पर पुलिस इस बात की पुष्टि नहीं कर रही है. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. तो महिला का शव किराए के मकान में एक कमरे में खून से लथपथ पड़ा हुआ था. पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा.

मामले की सूचना मृतक के परिजनों को दी है. जानकारी के अनुसार फतेहाबाद के स्वामी नगर निवासी विवाहित ममता कुछ दिनों से अपने पति सीना उर्फ छिंदा से अलग गांव बीघड़ में एक किराए के मकान में अकेली रह रही थी. मृतक महिला के दो बच्चे बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि वह पति से चोरी छिपे गांव बीघड़ में रह रही थी. वहां सिलाई का काम करती थी. जानकारी के अनुसार आरोपी पति सीना उर्फ छिंदा अपनी पत्नी ममता को कई दिनों से ढूंढ रहा था.

लेकिन उसका कुछ अता पता नहीं चल रहा था. तभी उसे पता चला कि उसकी पत्नी गांव बीघड़ में रह रही है. सूचना मिलते ही शनिवार शाम को बीघड़ पहुंच गया. वहां कमरे में उनका झगड़ा हुआ और फिर इसी दौरान उसने कमरे में रखी कैंची से अपनी पत्नी ममता पर कई वार किए. जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं, जांच अधिकारी का कहना है कि उन्हें देर रात मर्डर की सूचना मिली थी की मतता की हत्या उसके पति छिंदा ने की है.

ये भी पढ़ें:कैथल बाल भवन में डे केयर सेंटर में बच्चों की पिटाई, वीडियो वायरल होने पर विभाग ने आरोपी टीचर को किया सस्पेंड

पुलिस इस मामले में अभी जांच कर रही है. पुलिस को दो लोगों के खिलाफ शिकायत मिली है. ममता के परिजनों ने उसके पति और देवर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करवाया है. पुलिस को शिकायत में बताया गया है कि घरेलू कलह के चलते आरोपी ने हत्या की है. पुलिस इस मामले में पोस्टमार्टम के बाद कार्रवाई करेगी और आरोपी को गिरफ्तार करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details