फतेहाबाद:फतेहाबाद के गांव मनवाली में देर रात मुर्गे फार्म पर आसमानी बिजली गिरने से सैकड़ों मुर्गों की मौत हो गई और करीब 800 मुर्गे घायल हो गए. फार्म संचालक संदीप कुमार ने बताया कि पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही थी.
फतेहाबाद के गांव मनावाली में देर रात मुर्गा फार्म पर गिरी आसमानी बिजली, लाखों का नुकसान - हरियाणा
फतेहाबाद में आसमानी बिजली गिरने से सैकड़ों मुर्गों की हुई मौत, हुआ लाखों का नुकसान.
आसमानी बिजली गिरने से सैकड़ों मुर्गों की हुई मौत
बारिश के दौरान देर रात उसके फार्म पर बिजली गिर जाने से फार्म की छत नीचे आ गिरी. जिसके नीचे दबकर 1500 के करीब मुर्गे मर गए. घायल मुर्गों का उपचार करवाया जा रहा है. मालिक के अनुसार उसे करीब 6 लाख का नुकसान हुआ है.