फतेहाबाद: हरियाणा के जिला फतेहाबाद में हनीट्रैप का मामला आया सामने आया है. महिला ने रेप केस वापस लेने के नाम पर साढ़े 4 लाख रुपये की मांग की है. शिकायतकर्ता ने पेशगी के तौर पर 50 हजार रुपये की राशि पहले भी दी है. पुलिस ने शिकायतकर्ता कृष्ण कुमार की शिकायत पर महिला के घर पर छापेमारी की. इस दौरान महिला के घर से 50 हजार रुपये की नगदी बरामद की गई साथ ही 300 ग्राम अफीम भी पुलिस ने बरामद की है. जिसके बाद महिला और उसके दलाल दोनों को गिरफ्तार किया गया है.
ब्लैकमेलिंग सहित NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. दोनों को कोर्ट में पेश किया गया. शनिवार को फतेहाबाद के भुना इलाके में महिला ने व्यक्ति पर रेप का केस दर्ज करवाया था. लेकिन बाद में केस वापस लेने के नाम पर साढ़े 4 लाख रुपये मांगने की मांग की है. जिसके बाद शिकायतकर्ता कृष्ण कुमार ने महिला को उसके दलाल के मार्फत 50 हजार रुपये की रकम पेशगी के तौर पर दे दी. इसके बाद शिकायतकर्ता ने पूरे मामले की जानकारी महिला थाना पुलिस को दी.