फतेहाबाद: हरियाणा में हुए रजिस्ट्री घोटाले को लेकर गुरुवार को हिसार मंडल के कमिश्नर विनय सिंह फतेहाबाद पहुंचे और तहसीलदार कार्यालय का रिकॉर्ड खंगाला. कमिश्नर विनय सिंह के द्वारा काफी देर तक तहसीलदार कार्यालय का निरीक्षण किया गया और एक फॉर्मेट में सभी रजिस्ट्री की लिस्ट तैयार करने के आदेश तहसीलदार कार्यालय को दिए गए.
फतेहाबाद में भी रजिस्ट्रियों की जांच शुरू
विनय सिंह के साथ फतेहाबाद के उपायुक्त भी मौजूद रहे. कमिश्नर विनय सिंह ने बताया कि आज वे रजिस्ट्री मामले की जांच को लेकर फतेहाबाद तहसीलदार कार्यालय पहुंचे हैं. सरकार के आदेशों पर उनके द्वारा रजिस्ट्री की जांच की जा रही है.
फतेहाबाद तहसीलदार कार्यालय पहुंचे मंडल कमिश्नर, रजिस्ट्री रिकॉर्ड खंगाला. उनके द्वारा तहसीलदार कार्यालय को रजिस्ट्री की लिस्ट तैयार करने के आदेश दिए गए हैं, जो भी जांच होगी सरकार को इसकी रिपोर्ट भेज दी जाएगी. वहीं बंद पड़ी रजिस्ट्री को खोलने को लेकर विनय सिंह ने कहा कि सरकार के द्वारा इसको लेकर निर्णय लिया जाना है.
गौरतलब है कि सरकार द्वारा रजिस्ट्री घोटाले को लेकर प्रदेश में जिला स्तर पर जांच करवाई जा रही है. वहीं खुद मुख्यमंत्री इस मामले को लेकर नजर बनाए हुए हैं और इससे पहले कई दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई भी कर चुके हैं. रजिस्ट्री फिर से शुरू करने के लिए सॉफ्टवेयर भी तैयार किया गया है. इस सॉफ्टवेयर के जरिए बीते 17 अगस्त से फिर से रजिस्ट्री शुरू होनी थी, लेकिन किसी तकनीकी खराबी के चलते अभी तक सॉफ्टवेयर से रजिस्ट्री शुरू नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें-गुरुग्राम में प्रियंका गांधी के घर के पास भारी जलभराव, जाम हुआ गोल्फ कोर्स का अंडरपास