फरीदाबाद: लंबे समय से भीषण गर्मी झेल रहे फरीदाबाद ने आज राहत की सांस ली है. मंगलवार की सुबह फरीदाबाद में झमाझम बारिश शुरू हो गई है. बारिश की वजह से तापमान में भी गिरवाट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक एनसीआर क्षेत्र में मानसून पहुंच चुका है.
आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से आसमान में बादल छाए रहे, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के चलते बारिश नहीं हो रही थी. आखिरकार मंगलवार की सुबह बादल बरस ही पड़े. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ दिन फरीदाबाद और एनसीआर क्षेत्र में रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी.