फतेहाबाद: निजी अस्पतालों की हड़ताल के चलते भी किसी मरीज को परेशानी नहीं उठानी पड़ी. क्योंकि स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए पहले से ही पुख्ता इंतजाम कर लिए थे. ओपीडी से लेकर अन्य तमाम सुविधाएं अस्पताल में उपलब्ध रही. खुद सीनियर मेडिकल ऑफिसर सहित अन्य चिकित्सक अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद रहे.
निजी अस्पतालों की हड़ताल के बाद भी सुचारु रुप से चली स्वास्थ्य सेवाएं
फतेहाबाद में निजी अस्पतालों की हड़ताल के बाद भी स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित नहीं हुई. क्योंकि स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए पहले से ही पुख्ता इंतजाम कर लिए थे.
निजी अस्पतालों की हड़ताल के बाद भी सुचारू रूप में चली स्वास्थ्य सेवाएं
सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ. हरविन्द्र सिंह सागू ने कहा कि बिल के विरोध में निजी अस्पताल हड़ताल पर थे. ऐसे में सरकारी नागरिक अस्पताल में पूरे प्रबंध किए गए थे. सभी ने अन्य दिनों की तरह अपना काम किया. हालांकि आज सरकारी छुटटी थी, इसके बावजूद भी सभी स्टाफ अस्पतालों में मौजूद रहा. क्योंकि इसको लेकर उनके पास पहले से ही आदेश आ चुके थे. हड़ताल के दौरान कहीं से भी कोई अप्रिय घटना का समाचार नहीं मिला है.