फतेहाबाद: जिले में अब प्राइवेट अस्पताल बिना ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के मरीजों को दाखिल नहीं कर पाएंगे. इसको लेकर फतेहाबाद स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अहम आदेश जारी कर दिए गए हैं. फतेहाबाद के सीएमओ डॉक्टर वीरेश भूषण के द्वारा सभी प्राइवेट अस्पताल संचालकों की मीटिंग ली गई और निर्देश दिए गए कि अस्पताल संचालक जल्द से जल्द ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की व्यवस्था करें.
उन्होंने कहा कि अस्पताल के पास जितने भी बेड निर्धारित हैं उसके हिसाब से 10 फीसदी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर अवश्य होनी चाहिए. अगर प्राइवेट अस्पताल ऐसा नहीं करते हैं तो वो कोरोना मरीज को भर्ती नहीं कर पाएंगे. सीएमओ ने ये भी निर्देश दिए कि प्राइवेट अस्पताल ऑक्सीजन के कोटे को लेकर पूरी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दें.