हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद: अतिक्रमण हटाने पहुंचे नगर पालिका कर्मचारियों की रेहड़ी वालों से हुई नोकझोंक - अतिक्रमण हटाने पहुंचे नगर पालिका कर्मचारी व रेहड़ी वालो के बीच हुई नोकझोंक

फतेहाबाद में मंगलवार को भी डीसी के आदेशों के अनुसार प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत बस स्टैंड व आसपास के क्षेत्र से अतिक्रमण को हटवाया गया. जिसके विरोध में रेहड़ी वाले सड़क पर ही धरने पर बैठ गए और नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

hawkers of sit-in protest against encroachment
अतिक्रमण हटाने पहुंचे नगर पालिका कर्मचारी व रेहड़ी वालो के बीच हुई नोकझोंक, धरने पर बैठे रेहड़ी वाले

By

Published : Nov 26, 2019, 10:39 PM IST

फतेहाबाद: शहर में मंगलवार को भी डीसी के आदेशों के अनुसार प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत बस स्टैंड व आसपास के क्षेत्र से अतिक्रमण को हटवाया गया. प्रशासन की ओर से सड़क के किनारे बनाए गए तंबू उखाड़ दिए गए, मूंगफली भूनने के लिए बनाए गए चूल्हों को तोड़ दिया गया. साथ ही कई रेहड़ी संचालकों के सामान को जब्त भी कर लिया. इस दौरान नगर पालिका कर्मचारी व रेहड़ी वालों के बीच काफी नोक-झोंक हुई.

धरने पर बैठे रेहड़ी वाले
रेहड़ी वालों और नगर पालिका कर्मचारियों को बीच हुई नोकझोंक के बाद पालिका प्रशासन ने पुलिस के साथ रेहड़ी वालों पर कार्रवाई की. जिसके विरोध में सभी रेहड़ी वालों ने नगर पालिका प्रशासन और पुलिस के खिलाफ सड़क पर ही धरने पर बैठ गए.

अतिक्रमण हटाने पहुंचे नगर पालिका कर्मचारी व रेहड़ी वालों के बीच हुई नोक-झोंक

रेहड़ी वालों ने प्रशासन से मांग की है कि प्रशासन द्वारा हम लोगों को रेहड़ी लगाने के लिए कोई जगह उपलब्ध करा दें. हम खुद अपनी रेहड़ी यहां से हटा लेंगे. जिससे हम लोग अपनी रोजी-रोटी कमा सकें लेकिन इस तरह से हम लोगों के साथ प्रशासन द्वारा जोर जबरदस्ती करना गलत है और ये प्रशासन की तानाशाही है.

पार्षद से भी नोकझोंक
नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के बाद मौके पर पहुंचे नगर परिषद के पूर्व पार्षद व ईओ के बीच भी अतिक्रमण हटाने को लेकर काफी नोकझोंक हुई.

ये भी पढ़ें:विधानसभा का विशेष सत्र: रणबीर गंगवा बने डिप्टी स्पीकर, सदन के पटल पर रखी CAG रिपोर्ट

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details