फतेहाबाद: शहर में मंगलवार को भी डीसी के आदेशों के अनुसार प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत बस स्टैंड व आसपास के क्षेत्र से अतिक्रमण को हटवाया गया. प्रशासन की ओर से सड़क के किनारे बनाए गए तंबू उखाड़ दिए गए, मूंगफली भूनने के लिए बनाए गए चूल्हों को तोड़ दिया गया. साथ ही कई रेहड़ी संचालकों के सामान को जब्त भी कर लिया. इस दौरान नगर पालिका कर्मचारी व रेहड़ी वालों के बीच काफी नोक-झोंक हुई.
धरने पर बैठे रेहड़ी वाले
रेहड़ी वालों और नगर पालिका कर्मचारियों को बीच हुई नोकझोंक के बाद पालिका प्रशासन ने पुलिस के साथ रेहड़ी वालों पर कार्रवाई की. जिसके विरोध में सभी रेहड़ी वालों ने नगर पालिका प्रशासन और पुलिस के खिलाफ सड़क पर ही धरने पर बैठ गए.