हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

HARYANA TOP 10 NEWS TODAY 14 FEBRUARY
एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Feb 14, 2021, 5:03 PM IST

1. हाईकोर्ट का हरियाणा सरकार को नोटिस, नौदीप कौर की गिरफ्तारी पर मांगा जवाब

नौदीप कौर के कथिर तौर अवैध गिरफ्तारी के मामले में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया है. कोर्ट ने नवदीप कौर के मामले में हरियाणा सरकार को नोटिस जारी कर 24 फरवरी तक जवाब देने को कहा है. नौदीप कौर को 12 जनवरी को हरियाणा के सोनीपत में अन्य लोगों के साथ एक औद्योगिक इकाई के घेराव के दौरान गिरफ्तार किया गया था.

2. करनाल महापंचायत में 40 हजार किसानों के पहुंचने का दावा

करनाल के इंद्री में किसान महापंचायत का आयोजन किया गया है. स्थानीय किसान नेताओं का दावा है कि ये महापंचायत हरियाणा में अब तक की सबसे बड़ी महापंचायत होगी. जिसमें 40 हजार किसानों के पहुंचने का दावा किया गया है.

3. जेपी दलाल के विवादित बयान पर बोलीं सैलजा,'ये इनकी असंवेदनहीन सोच को दर्शाता है'

कुमारी सैलजा ने कृषि कानूनों और किसान आंदोलन को लेकर एक बार फिर सरकार को आड़े हाथों लिया है. सैलजा ने कहा है कि कोरोना काल में ऐसे कानून लाने का क्या मतलब था. सरकार किसानों के प्रति संवेदनहीनता से कार्य कर रही है.

4. भिवानी: कृषि मंत्री जेपी दलाल ने किसानों को लेकर विवादित बयान पर मांगी माफी

कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने अपने बयान पर खेद प्रकट करते हुए कहा है कि किसी को भी उनके बयान से दुख पहुंचा है तो वो इसके लिए क्षमा चाहते है और किसान या कोई भी नागरिक की मृत्यु होती है तो वो संवेदना योग्य है.

5. चरखी दादरी में रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर, करीब 20 लोग घायल

चरखी दादरी में कोहरे की वजह से रोडवेज बस और ट्रक में टक्कर हो गई. इस हादसे में करीब 20 लोग घायल हो गए.

6. 'दुष्यंत चौटाला को अपने दादा और चाचा के साथ हुई दुर्गति से सीख लेनी चाहिए'

15 फरवरी को कलायत में किसान महापंचायत का आयोजन किया जाएगा. इस महापंचायत के लिए पूर्व मंत्री जयप्रकाश लोगों को न्योता दे रहे हैं.

7. जो लोग कुर्सी पर बैठाना जानते हैं वो कुर्सी से उतारना भी जानते हैं- अभय चौटाला

अभय चौटाला ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान हरियाणा में बीजेपी सरकार ने जमकर घोटाले किए. शराब घोटाला, स्वास्थ विभाग में घोटाला, मास्क और पीपीई किट घोटाला, रजिस्ट्री घोटाला इनकी लिस्ट लंबी होती जा रही है.

8. यमुनानगर: हजारों कर्मचारियों और मजदूरों ने किया शिक्षा मंत्री के घर का घेराव

प्रदेश के 4 जिलों के कर्मचारी और मजदूर जगाधरी ने सीटू के बैनर तले जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान अनाज मंडी में हजारों की संख्या में कर्मचारी इकट्ठे होकर यहां से पैदल मार्च निकालते हुए शिक्षा मंत्री के आवास स्थान पर पहुंचे. वहां जोरदार नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया गया.

9. सफीदों: खेलते समय में नहर में गिरा बच्चा, बचाने के लिए मां और चाची ने लगाई छलांग

जींद में खेलते समय में एक बच्चा नहर में गिर गया. इस दौरान मां और चाची ने भी बच्चे को बचाने के लिए नहर में छलांग लगा दी. इसमें दो की मौत हो गई है.

10. पंचकूला में नॉन मोटराइज्ड ट्रैक कॉरिडोर परियोजना को हरी झंडी, जानें क्या है खास

कॉरिडोर बनाने से पहले छोटूराम दीनबंधु यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी मुरथल सोनीपत से सर्वे कराया गया था. इस यूनिवर्सिटी ने ही कॉरिडोर का डिजाइन तैयार किया है. इन रोड पर दो 2 मीटर का साइकिल ट्रैक बनेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details