हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राजस्थान में विस्तार की तैयारी में छात्र संगठन इनसो, 5 अगस्त को जयपुर में मनाया जाएगा स्थापना दिवस - जयपुर में इनसो का स्थापना दिवस

जेजेपी छात्र संगठन इनेसो हरियाणा के अलावा राजस्थान में भी विस्तार करने जा रहा है. इसलिए इनेसो ने अपना 20वां स्थापना दिवस (inso foundation day) राजस्थान में मनाने का फैसला किया है. इनसो अभी हरियाणा और दिल्ली में ही सक्रिय है.

INSO expand in Rajasthan
इनसो राजस्थान में करेगी विस्तार

By

Published : Jul 25, 2022, 6:32 PM IST

फतेहाबादः जननायक जनता पार्टी राजस्थान में अपना संगठन सक्रिय कर रही है. इसलिए पार्टी के छात्र संगठन इनसो ने अपना 20वां स्थापना दिवस (inso foundation day) 5 अगस्त को जयपुर में मनाने का एलान किया है. जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव एवं इनसो के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला (Digvijay chautala haryana) ने इनसो कार्यकर्ताओं को राजस्थान में संगठन के विस्तार के लिए काम करने के लिए कहा है.

इसलिए इनसो से जुडे़ छात्र स्थापना (inso foundation day in rajasthan) दिवस की तैयारियों में जुट गए हैं. इसको लेकर प्रदेश में भर में छात्र बैठक कर रहे हैं और स्थापना दिवस में आने का न्यौता दे रहे हैं. जिला अध्यक्ष जतिन खिलेरी ने भी छात्रों की बैठक ली और उन्हें जयपुर में पहुंचने का निमंत्रण दिया. खिलेरी ने कहा कि स्थापना दिवस को लेकर 27 जुलाई को सिरसा की जाट धर्मशाला में फतेहाबाद व सिरसा जिले के संगठनों की बैठक होगी.

उन्होंने दावा किया कि इस बैठक में प्रदेश भर से लगभग 2 हजार छात्र भाग लेंगे. जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला छात्र नेताओं को संबोधित करेंगे ताकि वो अधिक से अधिक संख्या में वहां पहुंच कर संगठन का मजबूत करें. इनसो का दावा है कि ये उत्तर भारत का सबसे बड़ा सम्मेलन होगा. इनसो अभी हरियाणा में ही सक्रिय है, लेकिन जब से इनेलो से अलग होकर जजपा अस्तित्व में आई है. उसके बाद से इनसो का जनाधार कम हुआ है.

इनेलो की तरह इनसो भी दो हिस्सों में बंट चुकी है और ऐसे में जयपुर में होने वाले स्थापना दिवस में इनसो अपनी ताकत दिखाने का भरपूर प्रयास करेगी. इन प्रयासों में इनसो कितना सफल होगी ये तो 5 अगस्त को ही पता चलेगा. लेकिन जयपुर में स्थापना दिवस (jaipur in rajasthan) मनाए जाने को लेकर छात्र बेहद उत्साहित हैं. कोरोना के कारण संगठन की गतिविधियां रूकी हुई थी. काफी समय बाद संगठन ने बड़े आयोजन का ऐलान किया है जिससे छात्र संगठन में जान फूंकने की कवायद की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details