फतेहाबाद: जिल में मंगलवार को रोडवेज कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया और 8 जनवरी को रोडवेज का चक्का जाम करने का ऐलान किया. रोडवेज कर्मचारियों का कहना है कि 8 जनवरी को ट्रेड यूनियनों की देशव्यापी हड़ताल में रोडवेज कर्मचारी भी भाग लेंगे. रोडवेज की तालमेल कमेटी की ओर से ये निर्णय लिया गया है.
8 जनवरी को रोडवेज का पहिया जाम रहेगा
रोडवेज की तालमेल कमेटी में हरियाणा की चारों यूनियने शामिल हैं. 8 जनवरी को हरियाणा में रोडवेज का पहिया जाम रहेगा. रोडवेज के सभी कर्मचारी बस स्टैंड परिसर में धरने प्रदर्शन के माध्यम से अपनी बात सरकार तक पहुंचाएंगे. मंगलवार को रोडवेज यूनियन ने तालमेल कमेटी के साथ मिलकर बस स्टैंड परिसर में नारेबाजी कर प्रदर्शन भी किया.
हरियाणा में 8 जनवरी को होगा रोडवेज का चक्का जाम, देखें वीडियो क्या बोले कर्मचारी?
मीडिया से बातचीत करते हुए तालमेल कमेटी के वरिष्ठ सदस्य दलबीर किरमारा ने बताया कि रोडवेज कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं. रोडवेज के कर्मचारी 8 जनवरी को ट्रेड यूनियनों की हड़ताल में शामिल होंगे, 8 जनवरी को हरियाणा में एक भी रोडवेज बस नहीं चलेगी. उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्यों की ट्रेड यूनियनों से भी बात हो चुकी है. एक ट्रेड यूनियन को छोड़कर पूरे देश में 10 ट्रेड यूनियन उनके साथ हड़ताल में शामिल हो रही हैं. दलबीर किरमारा ने कहा कि बीजेपी की नीतियों से हर व्यक्ति परेशान है और सब मिलकर हड़ताल में अपना सहयोग देंगे.
ये भी पढ़ें- 23 दिसंबर है हरियाणा के इतिहास का काला दिन, इस दिन जिंदा जले थे 442 लोग