फतेहाबाद:हरियाणा रोडवेज का कहर का एक बार फिर देखने को मिला. जिले के रतिया क्षेत्र में तेज रफ्तार रोडवेज की बस ने कार को टक्कर मार दी. हादसे में कार चालक की मौत हो गई.
हरियाणा रोडवेज की बस ने कार को मारी टक्कर
घटना मंगलवार की है. रतिया के चंदोकला गांव के पास रोडवेज की बस ने कार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. वहीं कार चालक कार के अंदर बुरी तरह से फंस गया. मौके पर मौजूद लोगों ने बमुश्किल कार चालक को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया.