हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जन परिवाद समिति की बैठक में एक्शन में दिखे बिजली मंत्री, जेई के खिलाफ चार्जशीट करने के दिए आदेश - Fatehabad Electricity Department

हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला (Haryana Power Minister Ranjit Singh Chautala) ने सोमवार को फतेहाबाद में लोकसेवा एंव जन परिवाद समिति के बैठक अध्यक्षता की. इस दौरान उन्होंने बिजली व्यवस्था बहाल करने में लापरवाही बरतने पर जेई मनोज कुमार को चार्जशीट करने के निर्देश दिए है. मनोज कुमार बिजली विभाग के रतिया शहरी क्षेत्र में कार्यरत है.

public grievance committee meeting Fatehabad
जन परिवाद समिती की बैठक में एक्शन में दिखे बिजली मंत्री, जेई के खिलाफ चार्जशीट करने के दिए आदेश

By

Published : Jul 5, 2022, 12:24 PM IST

Updated : Jul 5, 2022, 2:34 PM IST

फतेहाबाद: हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने रतिया शहर में बिजली की व्यवस्था बहाल करने में लापरवाही बरतने पर जेई मनोज कुमार को चार्जशीट करने के निर्देश दिए है. उन्होंने ये आदेश लोक संपर्क एवं जन परिवाद समिति की बैठक के दौरान दिए. बता दें कि सोमवार को हुई जन परिवाद समिति की बैठक में कुल 16 मामलों की सुनवाई की गई. सुनवाई के दौरान बिजली मंत्री ने 11 मामलों का मौके पर निपटारा किया. जबकि 5 परिवाद लंबित रख आगामी बैठक में रिपोर्ट सहित प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है.


जन परिवाद समिति की बैठक (public grievance committee meeting Fatehabad) में रतिया के रहने वाले हरमेश, देवराज की शिकायत थी कि 25 अप्रैल, 2022 को तेज हवा और अंधड़ चलने से शहर की बिजली व्यवस्था चरमरा गई थी. इसकी शिकायत बिजली विभाग से की गई. शहरी क्षेत्र में तैनात जेई मनोज कुमार द्वारा इस पर किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस पर कार्रवाई करते हुए हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कार्यकारी अभियंता को निर्देश दिए कि लापरवाही बरतने के आरोप में जेई को चार्जशीट करें.

एक अन्य मामले में ढींगसरा के रहने वाले केसू सिंह नाम के शख्स ने शिकायत की थी कि उसने भेड़ फार्म खोलने के लिए अप्लाई किया था लेकिन बैंक कर्मियों ने कोई कार्यवाही नहीं की. इस पर सुनवाई करते हुए कैबिनेट मंत्री ने सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक (Sarva Haryana Gramin Bank) के ब्रांच मैनेजर को चार्जशीट करने और बैंक के रिजनल मैनेजर को अगली बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए. कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह ने बैठक में एक शिकायतकर्ता के न आने पर कड़ा संज्ञान लिया और कहा कि बैठक में जन परिवाद की शिकायत करने वाले व्यक्ति की आईडी आधार कार्ड सहित लगाई जाए और झूठी शिकायत करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ भी एक्शन लिया जाए.

Last Updated : Jul 5, 2022, 2:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details