हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बदमाशों ने खाता धारकों के अकाउंट से उड़ाए लाखों रूपये, जांच में जुटी पुलिस - खाता धारकों

टोहाना इलाके के चार खाता धारकों ने पुलिस में शिकायत देकर उनके खाते से लगभग पौने दो लाख रूपये निकाले जाने का आरोप लगाया है. शहर पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Feb 13, 2019, 12:02 AM IST

फतेहाबादः जिले के टोहाना इलाके के चार खाता धारकों ने पुलिस में शिकायत देकर उनके खाते से लगभग पौने दो लाख रूपये निकाले जाने का आरोप लगाया है. शहर पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस को दी शिकायत में रैहनवाली गांव निवासी महेंद्र सिंह ने बताया कि वो मार्केट कमेटी टोहाना में चतुर्थ श्रेणी में कर्मचारी के पद पर कार्यरत हैं. उसने कहा कि 4 फरवरी को घर खर्च के लिए जब वो एटीएम से रूपये निकलवाने के लिए गया तो उसे पता चला कि उसके खाते में चालीस हजार रूपये कम है. जब वो बैंक में पता करने के लिए गया तो उसे कहा कि उसके खाते से 40 हजार रूपये विलेपार्ले(मुम्बई) के किसी ए.टी.एम से निकल गये है.

पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. वहीं दूसरी शिकायत में लोहाखेडा निवासी कृष्णचंद ने बताया कि वो मार्केट कमेटी टोहाना में एआर के पद पर कार्यरत है उसके खाते से चार बार में मुंबई के अंधेरी एटीएम से 80 हजार रूपये निकाले गए है. तीसरे मामले में पुलिस को दी शिकायत में वार्ड 8 निवासी नरेश ने बताया कि वो मार्केट कमेटी टोहाना में चौकीदार के पद पर कार्यरत है. अचानक उसके खाते से 9 हजार रूपये कम हो गए.

शिकायतकर्ता

जिसके बाद उसने बैंक में जाकर शिकायत की चौथे मामले में पुलिस को दी शिकायत में गुरूद्वारा गली निवासी शालू बंसल ने बताया कि उसका चंडीगढ़ रोड स्थित एचडीएफसी बैंक में खाता है तथा उसकी जानकारी के बिना खाते से 46798 रूपये निकाले गए हैं. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

इस बारें में थाना शहर प्रभारी अरूणा सिंह ने बताया कि पुलिस ने सभी चारों मामलों में शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि आगे ऐसे मामलों पर अंकुश लगाने के लिए उनकी टीम बैंक अधिकारियों से बातचीत करेगी ताकि इन घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके।

ABOUT THE AUTHOR

...view details