फतेहाबाद : मानसून की पहली बारिश ने पूरे जिले को सराबोर कर दिया (Fatehabad Monsoon Update) है. पिछले कई दिनों से उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों को बारिश होने से राहत मिली (Waterlogging in Fatehabad) है. तो वहीं बारिश ने एक बार फिर प्रशासन के दावों की पोल खोल दी है. खेत खलिहान से लेकर शहर और रिहायशी क्षेत्र पूरी तरह से जलमगन हो गए. बीते बुधवार से शुरू हुई बारिश ने अभी रुकने का नाम नहीं लिया है. आलम यह है कि शहर के अधिकांश इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. शहर के निचले इलाकों में स्थिति बहुत ही चिंताजनक बनी हुई है.
Waterlogging in Fatehabad: फतेहाबाद में बारिश बनी आफत, जलभाव से लोग बेहाल
फतेहाबाद में पहली बारिश ने प्रशासनिक कार्यों की पोल खोल दी है. जगह-जगह जलभराव की स्थिति बनी हुई (Waterlogging in Fatehabad) है. जिले के कई क्षेत्र जलमग्न हो रहे हैं. शहर के निचले इलाकों में स्थिति बहुत ही चिंताजनक बनी हुई है. पढ़ें पूरी खबर
मानसून की पहली बारिश ने प्रशासनिक तैयारियों की भी पोल खोल दी (rain in fatehabad) है. शहर के मुख्य बाजार जवाहर चौक, अरोड़वंश धर्मशाला रोड, तुलसीदास चौक, एमसी कॉलोनी, जगजीवनपुरा, पुरानी कोर्ट रोड, नागरिक अस्पताल के आसपास भारी जलभराव बना हुआ है. फतेहाबाद शहरी इलाके में 100 एमए से ज्यादा बारिश हुई है. तुलसीदास चौक, अरोड़वंश धर्मशाला रोड, एमसी कॉलोनी, शहर के बीचोबीच से गुजरते हाइवे सहित कई इलाको में घुटनों तक पानी भर गया है. जवाहर चौक में भारी जलजमाव की स्थिति को देखते हुए प्रशासन हरकत में आया और चिल्ली लेक की ओर बनाए अस्थाई बांध को खोल कर पानी की निकासी की.
फतेहाबाद के डीसी प्रदीप कुमार के ने मौके पर पहुंचकर जलभराव की स्थिति का जायजा लिया. मीडिया से बातचीत में डीसी ने कहा कि पानी निकासी को लेकर पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं और तुलसीदास और जवाहर चौक इलाके में पहले से कम जलभराव हुआ है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में स्थिति को और बेहतर किया जाएगा और बरसाती पानी को लेकर जलभराव की समस्या दूर होगी.