फतेहाबाद:बीजेपी के प्रदेश चुनाव अधिकारी श्री निवास गोयल पहुंचे और बीजेपी कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित किया. मीडिया से बातचीत करते हुए श्री निवास गोयल ने कहा कि 15 फरवरी तक हरियाणा बीजेपी को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल जाएगा. उन्होंने कहा कि सुभाष बराला भी दोबारा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बन सकते हैं.
बीजेपी के नियमों के मुताबिक दो बार प्रदेश अध्यक्ष बन चुका व्यक्ति प्रदेश अध्यक्ष नहीं बन सकता, लेकिन सुभाष बराला अभी तक डेढ बार ही प्रदेश अध्यक्ष बने हैं. बराला की अभी आधी पारी बाकी है. इसलिए अगर प्रदेश संगठन चुनावों के दौरान सुभाष बराला को प्रदेश अध्यक्ष चुनता है तो बीजेपी के नियमों की कोई अड़चन नहीं आएगी.
हरियाणा में बढ़े बीजेपी के सदस्य
मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि बीजेपी हर 3 साल बाद ऑनलाइन प्राइमरी सदस्यता करती है. पहले बीजेपी के हरियाणा में 32 लाख सदस्य हैं, साढे 7 लाख सदस्य ओर जुड़ने से बीजेपी के हरियाणा में साढे 39 लाख सदस्य हो गए हैं.