फतेहाबाद:हरियाणा में सरकार के मंत्री ही कोरोना वायरस फैलाने का काम कर रहे हैं. आए दिन जनसभाएं की जा रही हैं. सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठे हो रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का भी बिल्कुल पालन नहीं किया जा रहा है. ऐसा ही नजारा एक बार और देखने को मिला जब हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत चौटाला फतेहाबाद के भट्ठू इलाके में जन समस्याएं सुनने पहुंचे.
हरियाणा सरकार के मंत्री ही फैला रहे कोरोना वायरस! नियमों का बन रहा मजाक रणजीत चौटाला ने जैसे ही लोगों की समस्याएं सुननी शुरू की तो काफी संख्या में वहां लोग इकट्ठा हो गए. अधिकतर लोगों ने तो मास्क तक नहीं लगा रखे थे. इस सभा में अधिकारियों से लेकर आम लोग सब मौजूद थे. सभी लोग एक साथ खड़े और बैठ थे. सोशल डिस्टेंसिंग तो दूर की बात लोगों ने मास्क तक नहीं लगाए थे.
ये भी पढ़ें-अभय चौटाला बोले- शराब घोटाले में हो रही लीपापोती, भूपेंद्र हुड्डा का नजदीकी है माफिया, उन्होंने भी साधी चुप्पी
वहीं बिजली मंत्री को इससे कोई फर्क पड़ता नहीं दिखा. उन्होंने समस्याएं सुनने के बाद लोगों को संबोधित भी किया. रणजीत चौटाला ने मंच से कहा कि इस सरकार का फायदा उठाएं और ज्यादा से ज्यादा काम करवाएं. उन्होंने ट्यूबवेल कनेक्शन को लेकर भी लोगों को भरोसा दिया. उन्होंने कहा कि इस वर्ष के अंत तक सभी पेंडिंग ट्यूबवेल कनेक्शन को शुरू कर देंगे.
बहरहाल जो भी हो हरियाणा सरकार के मंत्रियों को सभा करने से पहले ये सोचना होगा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया जाए. बरोदा उपचुनाव में कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंच रहे नेता भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते हैं. ऐसे में जब नेता ही नियमों की पालना नहीं करेंगे, तो आम जनता को क्या संदेश जाएगा.