फतेहाबाद: ऑस्ट्रेलिया के पहले हरियाणवी काउंसलर बनने वाले सुरेंद्र पाल इन दिनों भारत आए हुए हैं. वो टोहाना के गांव कन्हड़ी में दोस्तों के साथ वक्त बिता रहे हैं. सुरेंद्र पाल काउंसलर बनने के बाद पहली बार भारत यात्रा पर हैं, इसलिए उनसे मिलने वालों का लगातार तांता लगा हुआ है.
2007 में जींद छोड़कर गए थे ऑस्ट्रेलिया
सुरेंद्र पाल ने बताया कि वो 2007 में जींद छोड़कर कुछ सपने लेकर ऑस्ट्रेलिया गए थे. उन्हें खुद इस बात का अंदाजा नहीं थी कि ऑस्ट्रेलिया में उन्हें इतना मान सम्मान मिलेगा. उन्होंने बताया कि वो पहली बार चुनाव लड़े और पहली बार में ही सफल हुए.
तय किया टैक्सी ड्राइवर से काउंसलर तक का सफर
सुरेंद्र पाल जब ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे तो वहां उन्होंने टैक्सी ड्राइवर के तौर पर अपनी आजीविका शुरू की थी. इस दौरान टैक्सी ड्राइवर्स से जुड़ी मांगों को लेकर उन्होंने आंदोलन में भागीदारी की. जिसके बाद उन्होंने कई आंदोलनों में हिस्सा लिया और वो देखते ही देखते वहां के लोगों के बीच चर्चित नाम बन गए.
सुरेंद्र पाल को मिला स्थानीय लोगों का प्यार
सुरेंद्र पाल बेहद गर्व से बताते हैं कि वो साउथ ऑस्ट्रेलिया में पहले हरियाणवी काउंसलर बने हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें स्थानीय निवासियों का बेहद सहयोग मिला. जिस एरिया में उन्होंने चुनाव लड़ा, वहां 90 प्रतिशत स्थानीय और 10 प्रतिशत ही दूसरे देश से आकर बसे हुए लोग हैं. बता दें कि सुरेंद्र पाल मूल रूप से हरियाणा के जींद जिले के जाजनवास के रहने वाले हैं.