हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

टैक्सी ड्राइवर से ऑस्ट्रेलिया के काउंसलर तक का सफर, इस हरियाणवी ने ऐसे छुआ ये मुकाम

सुरेंद्र पाल बेहद गर्व से बताते हैं कि वो साउथ आस्ट्रेलिया में पहले हरियाणवी काउंसलर बने हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें स्थानीय निवासियों का बेहद सहयोग मिला. जिस एरिया में उन्होंने चुनाव लड़ा वहां 90 प्रतिशत स्थानीय और 10 प्रतिशत ही दूसरे देश से आकर बसे हुए लोग हैं.

ऑस्ट्रेलिया के पहले हरियाणवी काउंसलर
ऑस्ट्रेलिया के पहले हरियाणवी काउंसलर

By

Published : Jan 18, 2020, 10:23 AM IST

फतेहाबाद: ऑस्ट्रेलिया के पहले हरियाणवी काउंसलर बनने वाले सुरेंद्र पाल इन दिनों भारत आए हुए हैं. वो टोहाना के गांव कन्हड़ी में दोस्तों के साथ वक्त बिता रहे हैं. सुरेंद्र पाल काउंसलर बनने के बाद पहली बार भारत यात्रा पर हैं, इसलिए उनसे मिलने वालों का लगातार तांता लगा हुआ है.

2007 में जींद छोड़कर गए थे ऑस्ट्रेलिया
सुरेंद्र पाल ने बताया कि वो 2007 में जींद छोड़कर कुछ सपने लेकर ऑस्ट्रेलिया गए थे. उन्हें खुद इस बात का अंदाजा नहीं थी कि ऑस्ट्रेलिया में उन्हें इतना मान सम्मान मिलेगा. उन्होंने बताया कि वो पहली बार चुनाव लड़े और पहली बार में ही सफल हुए.

क्लिक कर देखें रिपोर्ट

तय किया टैक्सी ड्राइवर से काउंसलर तक का सफर
सुरेंद्र पाल जब ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे तो वहां उन्होंने टैक्सी ड्राइवर के तौर पर अपनी आजीविका शुरू की थी. इस दौरान टैक्सी ड्राइवर्स से जुड़ी मांगों को लेकर उन्होंने आंदोलन में भागीदारी की. जिसके बाद उन्होंने कई आंदोलनों में हिस्सा लिया और वो देखते ही देखते वहां के लोगों के बीच चर्चित नाम बन गए.

सुरेंद्र पाल को मिला स्थानीय लोगों का प्यार
सुरेंद्र पाल बेहद गर्व से बताते हैं कि वो साउथ ऑस्ट्रेलिया में पहले हरियाणवी काउंसलर बने हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें स्थानीय निवासियों का बेहद सहयोग मिला. जिस एरिया में उन्होंने चुनाव लड़ा, वहां 90 प्रतिशत स्थानीय और 10 प्रतिशत ही दूसरे देश से आकर बसे हुए लोग हैं. बता दें कि सुरेंद्र पाल मूल रूप से हरियाणा के जींद जिले के जाजनवास के रहने वाले हैं.

ऑस्ट्रेलिया के प्रति लगाव, लेकिन नहीं भुलाया अपना गांव
सुरेंद्र पाल ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया से उन्हें वहां की व्यवस्था के चलते बेहद लगाव हो चुका है. उन्हें वहां की स्थाई नागरिकता भी प्राप्त है, लेकिन वो अपना गांव भी नहीं भूले हैं. उन्होंने अपनी गाड़ी पर अपने गांव झाझवन के नाम की प्लेट को बकायदा रजिस्टर्ड करके लगवाई हुई है.

ये भी पढ़िए:फैमिली आईडी को लेकर हरियाणा में टॉप पर जींद, 61 हजार 504 परिवारों का बना पहचान पत्र

कैसे काम करते हैं वहां के जनप्रतिनिधि ?

सुरेंद्र पाल बताते हैं कि ऑस्ट्रेलिया में राजनीतिक जनप्रतिनिधि का वीआईपी कल्चर नहीं है. वहां पर विशेष अवसरों को छोड़कर चुने हुए जनप्रतिनिधि अपनी गाड़ी भी खुद ही ड्राइव करते हैं. उनके आने-जाने पर कोई रोड जाम नहीं होती उन से आमजन आसानी से संपर्क कर सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details