किसानों ने किया विधानसभा के घेराव का ऐलान फतेहाबाद:हरियाणा केफतेहाबाद जिले में शुक्रवार को किसान संगठन पगड़ी संभाल जट्टा की राज्य स्तरीय बैठक हुई. इस बैठक में राज्य के कई हिस्सों से किसान भाग लेने के लिए पहुंचे. किसानों ने बैठक में निर्णय लिया है कि 26 सितंबर से विधानसभा घेराव को लेकर पैदल यात्रा शुरू की जाएगी. किसान फतेहाबाद से पैदल चंडीगढ़ के लिए कूच करेंगे.
ये भी पढ़ें- सरकार के खिलाफ फिर भड़के किसान, सिरसा भावदीन टोल प्लाजा पर लगाया जाम, जानिए क्या है वजह
पुलिस की हिरासत से बचने के लिए किसान अलग-अलग टोली बनाकर चंडीगढ़ रवाना होंगे. शुक्रवार को फतेहाबाद में मीटिंग के बाद किसान लघु सचिवालय पहुंचे और प्रशासन को मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र भी सौंपा. गौरतलब है कि किसान पिछले कई दिनों से फतेहाबाद लघु सचिवालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना दे रहे हैं. बाढ़ से खराब हुई फसलों के मुआवजे को लेकर किसान लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं और बीमा क्लेम संबंधी समस्याओं को लेकर भी किसान कई बार प्रशासन को ज्ञापन सौंप चुके हैं. किसानों का कहना है कि लगातार धरना प्रदर्शन और ज्ञापन सौंपने के बाद भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
शुक्रवार को फतेहाबाद में किसानों ने बैठक की. मीडिया से बातचीत करते हुए पगड़ी संभाल जट्टा किसान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मनदीप नथवान ने बताया कि आज किसानों की राज्य स्तरीय मीटिंग हुई है. इस मीटिंग में निर्णय लिया गया है कि किसान विधानसभा का घेराव करेंगे और 26 सितंबर से पैदल जत्था विधानसभा चंडीगढ़ के लिए रवाना होगा. जब तक किसानों की मांगों और समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता, तब तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में किसानों का आंदोलन खत्म, सरकार ने सभी मांगें मानी, किसानों ने पटाखे फोड़कर मनाया जश्न