फतेहाबाद:कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे उर्जा मंत्री रणजीत चौटाला भी अपनी बात से मुकरते नजर आए. गांव कुकड़ावाली की एक महिला प्रार्थी को मीटिंग की सूचना नहीं दी गई. मंत्री के आदेश पर डीएसपी ने स्पीकर ऑन करके सबके सामने महिला प्रार्थी से बात की.
बैठक के बाद मंत्री ने महिला थाना प्रभारी को लाइन हाजिर करने के आदेश दिए. कैमरे में इसकी रिकॉर्डिंग साफ तौर पर सुनी और देखी जा सकती है. लेकिन करीब आधे घंटे बाद ना जाने मंत्री महोदय पर कौन सा दबाव आ गया, कि वह अपनी बात से पलट गए.