फतेहाबाद:इन दिनों हरियाणा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा (haryana board exam 2022) पेपर चेक हो रहे हैं. उत्तर पुस्तिकाओं में कुछ छात्रों ने पास करने की इमोशनल अपील (students pleaded for passing in answer sheets) की हुई है. परीक्षा में पास करने को लेकर ऐसी-ऐसी अर्ज की गई है कि आपकी भी हंसी छूट जाएगी. किसी छात्रा ने लिखा है कि अच्छे नंबर नहीं मिले तो पापा शादी करवा देंगे, तो किसी ने सीधे लिखा है कि आपकी बेटी की तरह हूं माफ कर दीजिए. मार्किंग के दौरान पेपर चेक करने वाले टीचर्स इन छात्रों के लिखे जवाब पढ़कर हैरान भी होंगे और जरूर हंस भी रहे होंगे.
गलती के लिए माफ करना, आपकी बेटी जैसी हूं :एक छात्रा ने उत्तर पुस्तिका में अपने लिखे गलत जवाबों के लिए माफी भी मांगी है और साथ में खुद को पास करने के लिए टीचर से इमोशनल गुहार भी लगाई है. छात्रा ने लिखा है कि 'सर प्लीज छोटे प्रश्नों में गलती के लिए माफ करना, प्लीज सर आपकी बेटी जैसी हूं। Thank you Sir.
मुझे पास कर दो :हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में 10वीं और 12वीं के कई छात्रों ने सिर्फ पास होने की गुहार लगाई है. भले उन्होंने अपनी उत्तर पुस्तिका में कुछ लिखा हो या नहीं. वहींकुछ छात्र ऐसे भी हैं जिन्हें शायद ना तो प्रश्नों के उत्तर आते थे और ना ही गुहार लगाने का हुनर (Students requested to pass in answer sheets) आता है. इस छात्र ने तो प्रश्न के उत्तर में ही लिख दिया कि 'ये मुझे नहीं आता है, मुझे पास कर दो'.
सबसे दर्द भरी दास्तान: एक छात्रा ने पूरे दो पेज में अपनी व्यथा सुनाई है. उत्तर पढ़ने पर ये 12वीं की छात्रा लगती है. इस छात्रा ने दो पेज पर अपनी जिंदगी का मानो सारा दुख लिख दिया है. पिताजी शराब पीते हैं, जीवन में कोई दोस्त नहीं है और मां सौतेली है. छात्रा फौज में जाना चाहती है लेकिन टीचर से गुजारिश है कि उसे पास कर दिया जाए. क्योंकि अगर वो अच्छे नंबरों से पास नहीं हुई तो पिताजी शादी कर देंगे. छात्रा के मुताबिक उसके जीवन में बहुत दुख है और मां-बाप समेत कोई भी उससे अच्छा बर्ताव नहीं करता. हालांकि उसकी दुखभरी कहानी में भी इतनी गलतियां हैं कि मार्किंग करने वाली टीचर भी दुखी हो गई और जवाब को पूरा काटकर उसपर out of subject लिख दिया.