फतेहाबाद: जिले के मेहूवाला गांव के एक किसान ने हरियाणा नस्ल की गाय डेढ़ लाख रुपये में बेची. गाय की अच्छी कीमत मिलने पर किसान राजपाल इतना खुश हुआ कि उसने अपनी गाय को नोटों की माला पहनाकर विदा किया.
किसान ने डेढ़ लाख में बेची गाय
बता दें कि मेहूवाला के किसान राजपाल ने अपनी गाय डेढ़ लाख में कैथल के रहने वाले अंकुर रावत को बेची. गाय को बेचते वक्त किसान ने गाय को नोटों की माला पहना कर घर से विदा किया. राजपाल ने बताया कि उसकी ये गाय रोज करीब 20 लीटर दूध देती है.
कैथल निवासी अंकुर ने खरीदी गाय
किसान राजपाल ने इससे पहले भी मुर्रा नस्ल की भैंस 6 लाख 37 हजार रुपये में बेची थी. जबिक जो गाय उसने हाल ही बेची वो गाय गर्भावस्था के दौरान 16 किलो दूध देती थी. उसने कहा कि उसे उम्मीद है कि गाय इस बार भी प्रतिदिन 20 लीटर दूध देगी.