फतेहाबाद:गाजूवाला गांव की रहने वाली रितिका ने हरियाणा बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में प्रदेश भर में दूसरा स्थान हासिल किया है. रितिका ने अपनी सफलता का श्रेय टीचर्स और परिजनों को दिया. रितिका ने कहा कि वो अपनी बड़ी बहन से प्रेरणा लेती है.
मिलिए हरियाणा की इस होनहार बेटी से, बताया सफलता का राज - ritika
रितिका ने बताया कि वो ज्यादा पढ़ाई करने के लिए सरकारी स्कूल गई, क्योंकि उन्हें लगता है कि प्राईवेट स्कूल से ज्यादा अच्छी पढ़ाई सरकारी स्कूल में होती है.
![मिलिए हरियाणा की इस होनहार बेटी से, बताया सफलता का राज](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3311795-thumbnail-3x2-a.jpg)
प्रदेशभर में रितिका ने हासिल किया दूसरा स्थान
रितिका ने कहा कि उनकी सफलता का राज मेहनत और लगन है. उन्होंने कहा कि वो दिन भर में कई घंटे पढ़ा करती थी और अपने डाउट्स टीचर्स से पूछा करती थी.
हरियाणा की होनहार बेटी
रितिका की मां शलेंद्रा ने बताया कि उनकी बेटी देर रात तक पढ़ा करती थी. उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है. वो अपनी बेटी को आगे भी पढ़ाएंगी.