टोहाना: इस चुनावी समर में नेताओं का एक दूसरे पर सियासी वार आम हो गया है. लोकसभा चुनाव के लिए वोट मांग रहे नेता एक दूसरे पर आरोप लगाने से पीछे नहीं हट रहे हैं. ये ही नहीं नेता एक दूसरे पर तंज भी कस रहे हैं. ऐसा ही कुछ किया है कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने... उन्होंने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला पर तंज कसा है.
बराला पर तंवर का बड़ा तंज, बोले- हमने भी घुंघरू वाले लट्ठ बनावाए हैं - सुभाष बराला
अशोक तंवर ने सुभार बराला पर तंज कसा है. बराला को तंवर ने घुंघरू वाला बताया है.
तंवर का बराला पर वार
तंवर का 'घुंघरू वार'
सुभाष बराला पर तंज कसते हुए अशोक तंवर ने कहा कि 'हमने घुंघरू वाले के लिए घुंघरू वाले लठ मंगाए हैं, मारने वाले नहीं जगाने वाले. वोट वाले दिन ये बजा कर उन्हें बताना कि उन्होंने क्या किया'. बता दे कि पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान सुभाष बराला ने कहा था कि 'मेरे पांव में घुंघरू बांध दो, फिर मेरी चाल देखो'. सुभाष बराला के इसी बयान पर अब अशोक तंवर ने तंज कसा है.