फतेहाबाद:भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी फतेहाबाद पहुंचे. जहां उन्होंने फतेहाबाद, सिरसा और हिसार के कई इलाकों से आए किसानों से बातचीत की.
इस दौरान गुरनाम सिंह की ओर से फतेहाबाद भारतीय किसान यूनियन के दो पदाधिकारियों की नियुक्ति भी की गई. मीडिया से बातचीत के दौरान गुरनाम सिंह ने कहा कि अब किसान आंदोलन एक जन आंदोलन बन चुका है. बूढ़ा, बच्चे और हर वर्ग के लोग इससे जुड़ रहे हैं.
फतेहाबाद पहुंचे किसान नेता गुरनाम चढूनी, आगे की रणनीति पर की गई चर्चा ये भी पढ़िए:करनाल: ब्रिटेन से लौटे व्यक्ति में मिला कोरोना का नया स्ट्रेन
चढूनी ने कहा कि 26 जनवरी के ट्रैक्टर मार्च को लेकर भी किसान पूरी तरह से तैयार है और हर गांव से 100 से लेकर 150 ट्रैक्टर पर सवार किसान दिल्ली पहुंच रहे हैं. गुरनाम सिंह ने आगे कहा कि फिलहाल चंडीगढ़ को घेरने को लेकर किसान संगठनों का कोई विचार नहीं है. हालांकि गवर्नर हाउस का घेराव जरूर किया जाएहा,