हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जेजेपी विधायक देवेंद्र बबली पर केस दर्ज करने के लिए किसानों ने दिया 4 दिन का अल्टीमेटम, उसके बाद...

किसान विधायक देवेंद्र बबली से माफी मांगने और उनके खिलाफ केस दर्ज करने की मांग कर रहे हैं. 7 जून तक मांग पूरी नहीं होने पर किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने 2 घंटे के लिए पुलिस थानों के घेराव का ऐलान किया है.

gurnam singh chaduni
देवेंद्र बबली मामले पर चढूनी की नई चेतावनी

By

Published : Jun 2, 2021, 6:29 PM IST

Updated : Jun 2, 2021, 6:49 PM IST

फतेहाबाद: टोहाना के विधायक देवेंद्र बबली और किसानों के बीच हुए विवाद पर अब भारतीय किसान यूनियन (चढूनी ग्रुप) के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने अहम ऐलान किया. अगर 7 जून तक विधायक देवेंद्र बबली के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया तो किसान प्रदेश के सभी पुलिस थानों का घेराव करेंगे.

किसान नेता गुरनाम सिंह ने कहा कि अगर विधायक देवेंद्र सिंह बबली 7 जून तक माफी नहीं मांगते हैं और पुलिस उनके खिलाफ धारा 307 (हत्या की कोशिश) सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज नहीं करती है तो 7 जून को किसान हरियाणा के सभी थानों का घेराव करेंगे. पूरे प्रदेश में 2 घंटे के लिए सभी थानों का घेराव किया जाएगा.

देवेंद्र बबली मामले पर चढूनी की नई चेतावनी, अगर 7 जून तक नहीं दर्ज हुआ केस तो...

ये भी पढ़िए:देख लेने की चेतावनी देने के बाद देवेंद्र बबली के इलाके में पहुंचे गुरनाम चढूनी तो हुआ ऐसा...

चढूनी ने कहा कि इसके बाद भी अगर प्रशासन की ओर से कार्रवाई नहीं की जाती है तो 10 और 11 जून को किसान देवेंद्र सिंह बबली की टोहाना के हर गांव में शव यात्रा निकालेंगे. जिस का समापन बबली के गांव में होगा. गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि अगर फिर भी प्रशासन नहीं मानता है तो आगामी रणनीति की घोषणा आने वाले दिनों में की जाएगी.

चढूनी की पंचायतों से अपील

इसके अलावा गुरनाम सिंह चढूनी ने पंचायतों से भी आग्रह किया है कि अगर प्रशासन 11 जून तक किसानों की बात नहीं मानता है तो फिर विधायक देवेंद्र सिंह बबली का सामाजिक बहिष्कार किया जाए.

ये पढ़ें-विरोध से तमतमाए जेजेपी विधायक देवेंद्र बबली ने किसानों को दी गाली! किसानों ने दी ये चेतावनी

Last Updated : Jun 2, 2021, 6:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details