फतेहाबाद: जिले के रतिया इलाके में किसानों के धरने को संबोधित करने के लिए बुधवार को भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी रतिया पहुंचे. जहां गुरनाम सिंह ने किसानों को संबोधित किया और कृषि कानूनों के खिलाफ डटकर लड़ाई लड़ने की बात कही.
गुरनाम सिंह ने कहा कि केंद्र और किसानों के बीच जो वार्ता विफल हुई है. उन्हें पहले से ही मालूम था कि ये वार्ता सफल नहीं हो सकती. क्योंकि इस वार्ता में एक ही प्रदेश के लोगों को बुलाया गया था. इसलिए इस वार्ता का विफल होना लाजमी था.
फतेहाबाद में गुरनाम सिंह चढूनी ने किसानों से की बीजेपी की ट्रैक्टर यात्रा का विरोध करने की अपील गुरनाम सिंह ने किसानों से बीजेपी की ट्रैक्टर यात्रा का विरोध करने की अपील भी की. उन्होंने कहा कि बीजेपी के द्वारा किराए पर ट्रैक्टर लाकर कृषि कानून के पक्ष में ट्रैक्टर यात्रा निकालकर ड्रामा किया जा रहा है. उन्होंने किसानों से अपील की है कि इस यात्रा का डटकर विरोध करें. वहीं जो किसान बीजेपी की ट्रैक्टर यात्रा में ट्रैक्टर लेकर जा रहे हैं. उन किसानों से भी गुरनाम सिंह ने अपील की.
गुरनाम सिंह ने कहा कि किसान बीजेपी की ट्रैक्टर यात्रा में अपना ट्रैक्टर ले जाकर पाप का भागी बन रहा है. उन्होंने बीजेपी को चैलेंज देते हुए कहा कि बीजेपी को ट्रैक्टर यात्रा निकालने का इतना ही शौक है, तो किसानों के सामने ट्रैक्टर यात्रा निकाले. किसान कृषि कानून के विरोध में ट्रैक्टर यात्रा निकालेगा. जिसके पक्ष में ज्यादा किसान और ट्रैक्टर होंगे उसकी बात मान्य होगी. इसलिए वो बीजेपी को चैलेंज करते हैं कि प्रदेश में कहीं भी वो ट्रैक्टर यात्रा किसानों के सामने निकाल सकते हैं. उन्हें पता चल जाएगा कि कितने किसान कृषि कानून के पक्ष में हैं.
ये भी पढ़ें:त्यौहार का सीजन रहेगा फीका, केंद्रीय गाइडलाइंस की सख्ती से होगी पालना