फतेहाबाद: हरियाणा के जिला फतेहाबाद में गांव चांदपुरा में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. किसी भी अप्रिय घटना को टालने के लिए वहां भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. पूरे इलाके में तनाव की स्थिति बन गई है. दरअसल गांव के गुरुद्वारा में कार्यरत पाठी बाबा प्रदीप सिंह को साल 2018 में सेवामुक्त कर दिया गया था. बीते दिनों गांव के गुरुद्वारा में हुए समागम के दौरान हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के जत्थेदार बलजीत दादूवाल द्वारा उनकी दोबारा नियुक्ति की घोषणा कर दी थी. उनकी नियुक्ति को लेकर ग्रामीण में असंतोष है.
इस संबंध में गांव की एक पंचायत डीसी से भी मिली थी और आशंका जताई थी की अगर बाबा प्रदीप 6 मार्च को वापस गांव के गुरुद्वारे में लौटते हैं, तो गांव में टकराव की स्थिति बन सकती है. ग्रामीणों ने 6 मार्च को गांव में प्रयाप्त सुरक्षा बल तैनात करने का अनुरोध भी किया था. इसके बाद प्रशान भी अलर्ट हो गया है. किसी भी अप्रिय घटना की टालने के लिए आज सुबह से ही गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया. प्रतीक हुड्डा एसडीएम टोहाना और सुभाष चंद्र डीएसपी फतेहाबाद और शाकिर हुसैन डीएसपी टोहाना भी यहां सुबह से पहुंच गए. पुलिस की भी दो कंपनियां यहां पर तैनात की जा चुकी हैं. साथ ही पूरे गांव में भी गश्त दी जा रही है. बता दें कि गांव चांदपुरा इससे पहले भी डेरा सिख विवाद के चलते अशांत रहा था.
गुरुद्वारा के पूर्व सेवादार ने बताया कि 1984 में ये गुरुघर बना है, तभी से गांव के लोग ही कमेटी बनाते हैं. बाहरी किसी भी आदमी की दखलअंदाजी से कमेटी नहीं बनी है. उन्होंने कहा कि गांव के लोगों ने ही नई कमेटी बनाई है. जिसमें गांव के सभी लोग खुश हैं. बड़ी इच्छा से गांव वालों ने इस कमेटी को बनाया था. पुरानी कमेटी ने भी इस कमेटी को माना था. लेकिन किसी कारण वश प्रदीप सिंह जो 2018 में सेवामुक्त हो चुके थे.