हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद में पोते ने पिता और मां संग मिलकर की दादी की हत्या - हिंदी समाचार

मृतका के पति के अनुसार आरोपी पोता विक्की अपने बेटे के नामकारण कार्यक्रम में शामिल नहीं होने से दादी से नाराज था और इसी वजह के चलते पोते ने अपनी दादी के घर पहुंचकर लोहे की कुडछ़ी से दादी पर हमला किया जिससे दादी की मौत हो गई.

मृतका

By

Published : Apr 20, 2019, 4:43 PM IST

फतेहाबाद: शहर से इंसानियत को शर्मशार कर देने वाली घटना सामने आई है. मातूराम कॉलोनी में एक पोते ने अपनी मां और पिता के साथ मिलकर दादी की हत्या कर दी. पुलिस और मृतका के पति के अनुसार आरोपी पोता विक्की अपने बेटे के नामकारण कार्यक्रम में शामिल नहीं होने से दादी से नाराज था और इसी वजह के चलते पोते ने अपनी दादी के घर पहुंचकर तेजधार हथियार से दादी पर हमला किया जिससे दादी की मौत हो गई.

पुलिस ने आरोपी पोते विक्की, विक्की की मां और पिता के खिलाफ हत्या के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सिटी थाना एसएचओ सुरेंद्र कंबोज ने बताया कि मृतका के पति रामअवतार ने शिकायत दर्ज करवाई है जिसके आधार पर केस दर्ज किया गया है. शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा.

पोते ने पिता और मां संग मिलकर की दादी की हत्या

वहीं मृतका के पति रामअवतार ने बताया कि बीते दिन उसके पोते के बेटे का जलवा (नामकरण) का कार्यक्रम था जिसमें हम लोग नहीं गए थे. इस बात से नाराज पोता विक्की अपने माता-पिता के साथ रात को घर आया और विक्की ने अपनी दादी पर लोहे की कुड़छी से हमला कर दिया जिससे मौके पर ही दादी की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पोते और उसके माता-पिता सहित तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details