फतेहाबाद: हरियाणा के आढ़तियों ने एजेंसियों से भुगतान में देरी होने पर ब्याज की मांग की है. आढ़तियों का आरोप है कि सरकार ने बैठक के दौरान आढ़तियों का भुगतान 7 दिन में करने का वायदा किया था. इस वायदे को याद दिलाते हुए आढ़तियों ने 12 प्रतिशत ब्याज की मांग की है.
पेमेंट लेट होने पर आढ़तियों की मांग, 12 फीसदी ब्याज के साथ एजेंसी करे भुगतान - 7 से ज्यादा देर से भुगतान
प्रदेशभर के अनाज मंडियों में आढ़ती एजेंसियों से 12 प्रतिशत ब्याज की मांग कर रहे हैं. आढ़तियों का कहना है कि सरकार की ओर से 7 दिन से ज्यादा पेमेंट लेट होने पर ब्याज देने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन एजेंसियों ने फिर भी पेमेंट देने में देरी कर दी.
पेमेंट लेट होने पर 12 फीसद ब्याज के हकदार आढ़ति
- अजय कुमार , कच्चा आढ़ती यूनियन
आढ़ती प्रदेश अध्यक्ष अशोक गुप्ता के ने सभी आढ़तियों को एक पत्र भेजा है. इस पत्र के अनुसार सरकार की तरफ से खरीदे गए गेहूं की 7 दिन से ज्यादा देरी से भुगतान पर खरीद एजेंसी आढ़ती को पहले दिन से 12 प्रतिशत की दर से ब्याज का भुगतान करेगी. इस सूचना के बाद से प्रदेश के सभी व्यापारी सक्रिय हो गए हैं.
Last Updated : Jun 28, 2019, 10:52 PM IST