फतेहाबाद: हरियाणा प्रदेश सरकार ने टोहाना नागरिक अस्प्ताल को डिफिब्रिलेटर मशीन से रूप में एक सौगात दी है. जिससे मरीज की बन्द हुई धड़कन फिर से शुरू हो सकेगी. जल्द ही इसका परीक्षण स्वास्थ्य कर्मियों को दिया जाएगा.
प्रदेश की बीजेपी-जेजेपी सरकार ने क्षेत्र की जनता के लिए लाखों की कीमत की डिफिब्रिलेटर मशीन की सौगात दी है. जिससे किसी भी हार्ट अटैक के मरीज की बन्द धड़कन को बिजली का शोक देकर खोला जा सकता है.
टोहाना नागरिक अस्पताल पहुंची डिफिब्रिलेटर मशीन इस मशीन की कार्यप्रणाली को लेकर विभाग द्वारा कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया हर ताकि वो मरीज को इलाज दे सके. इस बारे में नागरिक अस्पताल के एएसएमओ डॉक्टर कुणाल वर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा इस मशीन को टोहाना भेजा गया हैं जिसको लेकर कर्मियों को प्रशिक्षण भी दिया गया है.
ये भी पढ़ें- होली को भी इस बार बेरंग कर सकता है CORONA वायरस, ऐसे पड़ रहा उद्योग पर असर
एएसएमओ ने बताया कि हार्ट अटैक के मरीज की बन्द धड़कन को जरूरत के अनुसार शोक देकर शुरू किया जा सकता है, उन्होंने बताया कि मशीन से क्षेत्र के अनेक लोगों को लाभ मिलेगा. इसके लिए उन्होंने सरकार को शुक्रिया भी कहा.