फतेहाबाद:टोहाना में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार काउंसिल के राष्ट्रीय कानूनी सलाहकार नवनीत शर्मा ने सरकार से अवैतनिक पत्रकारों के पक्ष में आवाज उठाई है. नवनीत शर्मा ने लॉकडाउन के दौरान अवैतनिक पत्रकारों के लिए आर्थिक सहायता की मांग उठाई है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का चौथा स्तंभ मजबूती से सरकार की आवाज को जनता के बीच पहुंचा रहा है.
नवनीत शर्मा ने कहा कि देश के लोकतंत्र का चौथा स्तंभ इस महामारी के समय देश और प्रदेश सरकार की आवाज को अपनी जान की फिक्र किए जनता तक पहुंचा रहा है. ऐसे में देश और प्रदेश की सरकार को इस वर्ग के लिए आर्थिक मदद की घोषणा की जानी चाहिए.