हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद: धारा 370 हटने के बाद हरियाणा के फार्मासिस्ट खुश, बोले- अब मिली सही आजादी - Etv bharat

फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में डॉक्टरों और कर्मचारियों ने जम्मू कश्मीर से हटाए गए धारा 370 पर मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई. वहीं सीनियर मेडिकल ऑफिसर ने कहा कि अब कर्मचारी भी कश्मीर की वादियों में अपनी सेवा दे सकते हैं.

धारा 370 हटने की खुशियां मनाते कर्मचारी और डॉक्टर

By

Published : Aug 6, 2019, 10:54 PM IST

फतेहाबाद: नागरिक अस्पताल के कर्मचारियों ने एसएमओ डॉक्टर हरविंदर सागु के नेतृत्व में धारा 370 हटाने का जश्न मनाया. वह मरीजों के साथ आए सभी अभिभावकों को मिठाई खिलाई. इस दौरान फार्मासिस्ट रमेश कुमार ने बताया कि मौजूदा सरकार ने यह अहम कदम उठाकर देशवासियों को सही रूप से आजादी प्रदान की है.

धारा 370 हटने की खुशियां मनाते कर्मचारी और डॉक्टर

उन्होंने बताया इसे केंद्र शासित दो राज्यों में बांटकर भारत के साथ जोड़ने पर सही रूप से अखंड भारत का सपना साकार हुआ है. प्रत्येक देशवासी इस दिन को विजय दिवस के रूप में मना रहा है.

ऐसे में डॉ. हरविंदर सागू ने बताया कि कर्मचारी भी इस देश का नागरिक है. इसलिए कर्मचारियों में भी खुशी का माहौल बना हुआ है. उन्होंने बताया कि देश के कर्मचारी श्रीनगर में भी अपनी नौकरी का आनंद उठा सकेंगे. वह इस दिन को हमेशा विजय दिवस के रूप में मनाते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details