हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

टोहाना के जाखल में वृद्ध महिला से छीना सोने का कड़ा

टोहाना के जाखल में एक वृद्ध महिला को गाड़ी में बैठा कर 2 महिलाओं और एक पुरुष ने सोने का कड़ा छीन लिया.पुलिस वृद्ध महिला के बयान के आधार पर जांच में जुटी है.

gold-thread-snatched-from-an-old-woman-in-tohanas-trap
टोहाना जाखल वृद्ध महिला सोने कड़ा

By

Published : Mar 16, 2021, 11:11 AM IST

फतेहाबाद:जिले में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. जाता मामला टोहाना के जाखल से आया है. बताया जा रहा है कि एक वृद्ध महिला को गाड़ी में बैठा कर 2 महिलाओं और एक पुरुष ने उसका सोने का कड़ा छीन लिया. पुलिस महिला के बयान दर्ज कर जांच में जुटी है.

टोहाना के जाखल में वृद्ध महिला से छीना सोने का कड़ा

ये भी पढ़ें:हिसारः हर हाल में जीतकर जाएंगे किसान- ओपी चौटाला

बताया जा रहा है कि टोहाना के जाखल में एक वृद्ध महिला जब अपने घर के बाहर गैलरी में बैठी थी तभी वहां एक कार आकर रुकी. कार में बैठी महिला ने वृद्ध महिला जगदेव कौर को इशारा करके अपने पास बुलाया है और उसे जबरन कार में बैठा लिया. जब उसे उन्होंने कार से उतारा तो उसके हाथ में सोने के कड़ा नहीं था.

ये भी पढ़ें:कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय को जारी किए गए 220 करोड़ रुपये, शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details